Good Morning Messages For Girlfriend – ऐसी छायी है खुमारी, सुबह-सुबह याद आ रही तुम्हारी

 

Girlfriend Good Morning Message in Hindi

Good Morning Messages For GF in Hindi

 

Girlfriend Good Morning Messages – हर सुबह सिर्फ़ दिन की एक नई शुरुआत नहीं होती, बल्कि खुशी और प्यार फैलाने के लिए एक नया मौका होता है। अपनी गर्लफ्रेंड को एक प्यारे से गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ जगाना,  एक खूबसूरत एहसास है। एक अच्छे Good Morning Messages के साथ जागना आपकी Girlfriend का पूरे दिन का मूड अच्छा कर देता है। मैसेज में कुछ भी रोमांटिक, मज़ेदार, दिल को छू लेने वाला या बस मूड अच्छा करने वाला सन्देश हो सकता है। जो आपकी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, जीवनसाथी या क्रश को आपको प्यार को अच्छे से ज़ाहिर करने में मदद करेगा।

 

Romantic Good Morning Messages For Girlfriend in Hindi

यादों में दिन कटते है

और न गुजराती है रातें

कैसे भला मैं बताऊ

तुझको अपने प्यार की की बातें

रंग लायी बेक़रारी

ऐसी छायी है खुमारी

सुबह सुबह याद आ रही है तुम्हारी

Good morning Baby

 

न दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
न पास रहने से रिश्ते जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास हैं पक्के धागों के जो
याद करने से और मजबूत हो जाते हैं
Good morning Babu

 

सुबह है नयी नया है सवेरा
सूरज की किरणे और हवाओं
का बसेरा खुले आसमान मे
सूरज हैं सुनहरा आपका हर
सुबह हो रंगीन फूलो सा
Good morning Babu

 

खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है
Good Morning Babu

 

खुशनुमा रात के बाद खिलखिलाती सुबह आई
इस दिल को फिर आपकी याद आई
सांसों ने महसूस किया प्यार भरी उस हवा को
जो तुझसे बहकर मेरे पास आई
गुड मॉर्निंग लव

 

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
GOOD MORNING DEAR

 

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
GOOD MORNING jaan

 

Heart Touching Good Morning Messages for Girlfriend in Hindi

तेरे गुलाबी होठो से

शबनम के दाने चुराऊं

जो बात मैसेज में लिखि न

आजा तुझे मैं बताऊँ

GOOD MORNING SWEETHEART

 

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
GOOD MORNING jaan

 

हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है
अगर हमारी आपसे बात होती है
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है
गुड मॉर्निंग डियर

 

मुस्कुराओ क्या गम है
जिंदगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है
GOOD MORNING dear

 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आंख खुलते ही आपकी याद होती है
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है

 

GF Good Morning Messages in Hindi

सुबह सुबह हम उन्हें ही
गुड मार्निग बोलते हैं
जो हमारे लिए बेहद
खास होते हैं और वो
खास सिर्फ आप हो
इसीलिए आपको कहते है
प्यार भरी गुड मॉर्निंग

 

सुबह की शुरुआत जिंदगी से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आप से
होती है गुड मॉर्निंग जानू

 

प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक उमीद है कि मुलाक़ात
चाहे हो या ना हो अपनापन का
एहसास प्रतिदिन महसूस होता रहे
गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ हो

 

तेरी मोहब्बत ने हमें Benaam कर दिया
हमें हर खुशी से अनजान कर लिया
हमने तो कभी नहीं चाहा था
हमें  मुहब्बत हो लेकिन आपकी पहली नजर ने
हमें Nilaam कर दिया
Good Morning Baby

 

Sweet Good Morning Messages for Girlfriend in Hindi

अच्छा नहीं यूँ तड़पना

ऐसे मिटेंगी ना दूरी

शहनाई जिस दिन बजेगी

हर आरज़ू होगी पूरी

प्यास अपनी कब भुझेगी

जाने तेरी डोली कब सजेगी

Good Morning Sona

 

ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही हैं
Sweet Morning My dear

 

इस दिल ने सिर्फ मोहब्बत करना सीखा है
यहां नफरत करने वालों के लिए जगह नहीं
दिल की हर धड़कन में बसे हो महबूब तुम
बिना तुम्हारे कोई सुबह हमें गंवारा नहीं
Sweet Morning My jaan

 

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
Sweet Morning My jaan

 

चेह चहाती चिड़िया खूबसूरती से भरा सवेरा
फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा
किरने कह रही है जग जाओ
आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूरा
GOOD MORNING baby

 

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका
Good Morning babu

 

Flirty Good Morning Messages for Girlfriend in Hindi

ए हवा तू मेरी गर्लफ्रेंड के पास तो जाती होगी
और उसको मेरा हाल भी बताती होगी
ज़रा छू कर तो देख ले उसके दिल को
क्या उसको मेरी याद आती होगी
Good Morning babu

 

गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात
अब तो बिन आपके होती होती है दिन की शुरुआत
Good Morning babu

 

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना
Good Morning

 

Good Morning Quotes for Girlfriend in Hindi

गुजर गई वो चांद-सितारों वाली रात
सबसे पहले किया है आपको मैंने याद
क्योंकि बिना आपके होती नहीं है मेरे दिल की शुरुआत
गुड मॉर्निंग

 

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है
गुड मॉर्निंग

 

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है
दिल कहता है कोई तुझे भी याद
करता है पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब
की तरह खिल जाता है यही होता है
जब कोई आपको आपने दिल से
याद करता है गुड मॉर्निंग

 

सूरज चमका फिर सुबह आई
आँखे खुली फिर आपकी याद आई
दिल ने महसूस किया उस हवा को
जो आपके घर से हमारे घर पर आई
Very Good Morning My Love

 

हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग

 

Good Morning Messages For Girlfriend Long Distance

सुबह की पहली किरण बोली
बाहर तो देख नजारा क्या हसीन है
मैंने भी उसे कहा ठहर जा कुछ पल
पहले उन्हें तो गुड मॉर्निंग विश कर दूं
जो इस जहान में सबसे प्यारा है

 

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
Very Good Morning My Love

 

कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे किसी की जायदाद नहीं हैं
GOOD MORNING DEAR

 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही आपकी याद आती है
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good Morning Dear

 

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है
Good Morning Dear

 

तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है
कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है
पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर
मैंने तुझको जगाया है

 

चलते रहे कदम किनारा जरुर मिलेगा
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा
ए राही न थक चल एक दिन समय जरुर फिरेगा
Good morning BABY

 

Good Morning Shayari for Girlfriend in Hindi

लो आपको नींद से जगा दिया हमने
अपना ये फर्ज भी निभा दिया हमने
ये मत सोचना कि यूं ही तंग किया आपको
उठते ही सबसे पहले आपको याद किया है हमने
Have a Sweet Morning Sweetheart

 

सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं
Have a Sweet Morning Sweetheart

 

हर कदम हर पल साथ हैं
दूर होकर भी हम आपके पास हैं
आपको हो न हो पर हमें
आपकी कसम आपकी कमी
का हर पल एहसास है।
Have a Sweet Morning Sweetheart

 

सोचते हैं कि गुलाब भेज दें
चाहते तो हैं कि सारा जहाँ भेज दें
मैं तो जा रहा हूँ सोने दिल तो करता है
आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें
गुड मॉर्निंग

 

आज फिर एक नयी सुबह आई है
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है
गुड मॉर्निंग

 

Beautiful Good Morning Messages For Girlfriend in Hindi

आपके आने से बहार आती है
आपके दस्तक से फूल खिलते हैं
अब तो नींद के आगोश से निकलिए राजकुमारी
खुशनुमा सवेरा आपका इंतजार कर रहा है
गुड मॉर्निंग माय लव

 

वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे
Have a Sweet Morning Sweetheart

 

ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो
वो दिन भी जरुरु आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो
GOOD MORNING JAAN

 

तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ
अपने यार को क्या तोहफा दूँ
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ

 

सुबह शाम तेरी चाहत करूँ
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ
तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा
मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर
चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ
GOOD MORNING BABU

 

कोयल ने सुरीली आवाज़ में गाना सुनाया
तो मेरे लबों पे तेरा ज़िक्र आया
बहारों की महफ़िल में सूरज की रोशनी का बसेरा
मुबारक हो तुमको ये नई हसीन सवेरा

 

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
GOOD MORNING DEAR

 

Good Morning Quotes for GF in Hindi

लम्हे यह सुहाने साथ हो ना हो
कल में कोई आज जैसी बात हो ना हो
आपकी और हमारी दोस्ती हमेशा
बरकरार रहेगी चाहे कभी मुलाकात
हो ना हो गुड मॉर्निंग

 

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है
GOOD MORNING DEAR

 

हम चाहकर भी साबित नहीं कर
पाएंगे कि कितनी मोहब्बत है तुमसे
क्योंकि सच्चा प्यार साबित
नहीं होता महसूस किया जाता है
GOOD MORNING DEAR

 

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए

 

सुप्रभात आपका दिन खुशियों से भरा हो
फूल खिलते रहें आपकी राह में
मोहब्बत यूं ही बरकरार रहे आपकी निगाह में
यूं तो हम अक्सर याद करते हैं आपको
पर सबसे पहले गुड मॉर्निंग विश करना है आपको

 

बनकर सुबह हर रोज आते हो तुम
सूरज की रोशनी की तरह छा जाते हो तुम
दिल को छूकर मुझे ये एहसास दिलाते हो तुम
मेरी हर खुशी मेरी जिंदगी हो तुम
गुड मॉर्निंग जान

 

Hot Good Morning Messages For Girlfriend in Hindi

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
GOOD MORNING DEAR

 

चांदनी रात अलविदा कह रही है
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है
उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको
गुड मॉर्निंग कह रही है

 

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती हैं
किसी अपने से बात हो तो खास होती हैं
हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिन बोल दो
फिर तो ख़ुशी अपने आप साथ होती हैं शुभ दिन

 

आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *