Father Birthday Wishes 2026 – प्यार का सागर ले आते, फिर चाहे कुछ न कह पाते
Birthday Wishes for Papa in Hindi
Pita Birthday Wishes in Hindi
Father Birthday Wishes – हमारे पिता बेस्ट फ्रेंड होते हैं जो हर हाल में हमारे साथ होते हैं! इसलिए, जब उनका जन्मदिन आता है, तो अपने पहले हीरो का जन्मदिन मनाना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है। पापा अच्छे और बुरे समय में हमेशा आपके साथ होते हैं जब आपको उनकी ज़रूरत होती है। इसमें छोटे और लंबे दोनों तरह के जन्मदिन के मैसेज हैं, जो जन्मदिन पर शेयर की गई दिल को छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाओं से प्रेरित है।
Heart Touching Father Birthday Wishes In Hindi
पिता का अद्भुद जन्मदिन
इतनी उम्र होने पर भी देखा
उनकी उज्जवल मुस्कान को
देखा कि उन्होंने
कभी बैठना नहीं सीखा
जीवन की चुनौतियों से
अभी हारना नहीं सीखा
देखी नही कभी उनके
माथे पर शिकन
देखता है केवल
परिवार के प्रति समर्पण
दिखती नहीं कभी
जीवन की थकावट
दिखती है बस
उत्साह की इमारत
मना चुके प्लैटिनम जुबली
अब मनाएंगे शताब्दी
पिता जी आपको जन्मदिन
की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाये
Happy Birthday Papa in Hindi
प्यार का सागर ले आते
फिर चाहे कुछ न कह पाते
बिन बोले ही समझ जाते
दुःख के हर कोने में
खड़ा उनको पहले से पाया
छोटी सी उंगली पकड़कर
चलना उन्होंने सीखाया
जीवन के हर पहलु को
अपने अनुभव से बताया
हर उलझन को उन्होंने
अपना दुःख समझ सुलझाया
दूर रहकर भी हमेशा
प्यार उन्होंने हम पर बरसाया
एक छोटी सी आहट से
मेरा साया पहचाना,
मेरी हर सिसकियों में
अपनी आँखों को भिगोया
आशिर्वाद उनका हमेशा हमने पाया
हर ख़ुशी को मेरी पहले उन्होंने जाना
असमंजस के पलों में,
अपना विश्वाश दिलाया
उनके इस विश्वास को
अपना आत्म विश्वास बनाया
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार न पाया
पापाजी आपको जन्मदिन
की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏🙏🙏🙏
Birthday Wishes For Father Hindi
प्यारे पापा सच्चे पापा
बच्चों के संग बच्चे पापा
करते हैं पूरी हर इच्छा
मेरे सबसे अच्छे पापा
पापा ने ही तो सिखलाया
हर मुश्किल में बनकर साया
जीवन जीना क्या होता है
जब दुनिया में कोई आया
उंगली पकड़कर सिखलाता
जब ठीक से चलना न आता
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए
पापा ही सहारा बन जाता
प्यारे पापा सच्चे पापा
बच्चों के संग बच्चे पापा
हैप्पी बर्थ डे पापा
Happy Birthday Pita Ji in Hindi
मेरे पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
उनके संघर्ष की आंधियों में
हौसलों की दीवार है
सपनों को पूरा करने में
लगने वाली जान है
कहने को सब ऊपर वाला देता है
पर ईश्वर का ही एक रूप मेरे पिता है।
पिता जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Father Birthday Wishes From Daughter In Hindi
पापा मुझे भूल न जाना
गलतियां मेरी, दिल पे मत लेना
भूल हो जाती है मुझ नादान से
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना
आप सदा खुश रहें पापा
Happy Birthday Papa
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को;
जो हर पल साथ निभाया है
पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
हैप्पी बर्थ डे पापा
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और
दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और
कोई नहीं वो हैं पिता
हैप्पी बर्थ डे पापा
Father Birthday Wishes For Son In Hindi
देके जनम पाल पोसकर जिसने हमें बड़ा किया
और वक़्त आया तोह उन्हीं हाथों ने हमें विदा किया
टूट के बिखर जाती हैं हमारी ज़िन्दगी वहीँ
पर फिर भी उस बंधन में प्यार मिले ज़रूरी तो नहीं
हैप्पी बर्थ डे पापा
जो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे और ढेर सारा प्यार
फूल कभी दोबारा नहीं खिलते
हैप्पी बर्थ डे पापा
मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले
मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं
हैप्पी बर्थ डे पापा
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे
अहसास हो रहा है
कि मेरी बुरी आदतों को भी
कैसे बर्दाश्त करते थे
मेरी जिंदगी संवारने और
मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के
लिए शुक्रिया पापा
हैप्पी बर्थ डे पापा
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
हैप्पी बर्थ डे पापा
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सिखा है
जान हर मुश्किल से बाहर निकलना
करते हैं एक दिन उनके नाम
प्यारे पापा को हमारा सलाम
आई लव यू डैड
हैप्पी बर्थ डे पापा
Birthday Wishes for Dad in Hindi
डैड आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना
आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का
सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो
मेरे डैड का जन्मदिन है
Happy birthday Dad
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे डैड को
जो हर पल साथ निभाया है
Happy birthday Dad
जिंदगी में अच्छा निवास हो तो उसे कुदरत कहते है
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है
और जिंदगी में आप जैसे डैड हो तो उसे किस्मत कहते है
हैप्पी बर्थडे डैड
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
हैप्पी बर्थ डे डैड
जिसने मेरा जीवन सवारा वोह राहत हो तुम
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम
बसी है जो मेरे मन् मन्दिर में वो सूरत हो तुम
पूजा है जिसको मेने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम
हैप्पी बर्थ डे डैड
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा
और मेरे मान है मेरे पिता
मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है
हैप्पी बर्थ डे डैड
डैड आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना
आप मेरे सुपर हीरो हो और
आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है
क्योंकि आज मेरे हीरो
मेरे डैड का जन्मदिन है
हैप्पी बर्थ डे डैड
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
हैप्पी बर्थ डे डैड
डैड मिले तो मिला प्यार
मेरे डैड मेरा संसार
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे डैड को मिले खुशियाँ अपार
हैप्पी बर्थ डे डैड
मेरी पहचान से आप से डैड
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो
हैप्पी बर्थ डे डैड
अपने डैड को आज मैं क्या उपहार दूँ
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही न्यौछावर कर दूँ
आपका दिन मंगलमय हो डैड
हैप्पी बर्थ डे डैड
पिता के जन्मदिन पर शायरी, Papa Birthday Shayari
पापा बर्थडे स्टेटस, Papa Birthday Status
Papa Birthday Quotes, Papa Birthday Message
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Pingback: पिता के जन्मदिन पर शायरी, Papa Birthday Shayari - MERI BADHAI Birthday Shayari
Pingback: Papa Birthday Quotes, Papa Birthday Message - MERI BADHAI
Pingback: पापा बर्थडे स्टेटस, Papa Birthday Status - MERI BADHAI Birthday Status
मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले
मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं
हैप्पी बर्थ डे पापा