Chachi Birthday Wishes – आप मम्मी की अच्छी सहेली, आदर्श बहु, असाधारण पत्नी और अनोखी चाची हो

 

Birthday Wishes For Aunt in Hindi

Chachi Birthday Quotes

 

Chachi Birthday Wishes – परिवार में चाची का एक खास स्थान होता है – कभी-कभी दूसरी माँ की तरह, कभी सबसे अच्छी दोस्त की तरह, तो कभी आपको सबसे ज़्यादा लाड़-प्यार करने वाली की तरह। आप उनका जन्मदिन आपके प्यार और कृतज्ञता को दर्शाने का सबसे अच्छा अवसर होता है। एक विचारशील संदेश उनके दिन को और भी खूबसूरत बना सकता है। आप जो भी सन्देश चुनें, वह निश्चित रूप से आपके इस प्यार भाव की सराहना करेगा, और आप पसंदीदा चाची के रूप में अपनी पहचान मज़बूत करेंगे।

 

Happy Birthday Aunt in Hindi

मेरी आदर्णीय चाचीजी,

आपकी समझाइश और मेरी मम्मी की सलाह दोनों ही एक समान है,

आपने मुझे जो भी जीवन सिखाया है, उसके लिए धन्यवाद

आपने बिना थके अपने बच्चों की सभी इच्छा को पूरा किया हैं,

उन्हें एक अच्छे इन्सान बनाने के कोशिश की हैं,

 

मै बचपन से देख रहा हूं आज भी आप अपने सभी कार्यों को बड़ी शिद्दत से करती है।

साल के 365 दिनों में (सर्दी, गर्मी) में प्रातः जल्दी उठते ही घर के कार्यों में लग जाना,

फिर दिन भर बड़ी ही लगन के साथ जॉब करना, बच्चों का ख्याल रखना,

सभी की भावनाओं को समझना आसान तो बिल्कुल भी नहीं।

इतनी अच्छी चाची जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

 

Heart Touching Birthday Wishes For Chachi

चाचीजी को जन्मदिन की बधाई।

आप मेरी मम्मी के लिए एक अच्छी सहेली हो,

मेरे पापा के लिए एक आदर्श बहु

छोटे चाचा के लिए अच्छी भाभी

अपने पति के लिए एक असाधारण पत्नी

और मेरे लिए एक अनोखी चाची।

 

क्या आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके लिए आप अद्भुत नहीं हैं?

मैं जब भी आपके बारे में सोचता हूँ आपकी उज्ज्वल मुस्कान याद आती है।

अन्य महिलाओं को आपसे यह सीखना चाहिए कि कम साधनों में और

बिना किसी सहायता के बच्चों के भविष्य के निर्माण किस तरह किया जाता है।

हम आपको लिए स्वास्थ्य, शक्ति, खुशी और बहुत सारे प्यार की कामना करते है।

आप वास्तव में एक अच्छी चाची हैं। चाची आपको जन्मदिन की बधाइयाँ और शुभकामनाएं!

 

Birthday Message For Aunt in Hindi

चाचीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

जब तक चाँद चमकता होगा,

नीलगगन की बाँहों में

तब तक फूल सितारे होंगे,

आपके साथ पनाहों में

जब तक सूर्य दमकता होगा,

आसमान की राहों में

तब तक आप जियेंगे ऐसे,

जैसे फूल बहारों में

हम आपके प्यारे भतीजे

 

यही आशीर्वाद मांगेंगे

रंग भरें सच हो सपने प्यारे,

जीवन बीते, कल्पवृक्ष की छांव में

चाचीजी आपको जन्मदिन की

हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Birthday Wishes For Chachi

लगता है मुझे कि आपको
साक्षात भगवान का रूप है मिला
क्योंकि कभी नहीं रुकता है
आपकी मुस्कुराहट का सिलसिला
Happy Birthday My Dear chachi jee

 

प्रिय चाची मेरे दिल में आपके लिए हमेशा एक विशेष स्थान होगा
भगवान करे आपको जो चाहिए वो मिले
चाची जन्मदिन की शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

मेरी प्यारी चाची
आपने मुझे जो भी जीवन सिखाया है
उसके लिए धन्यवाद
मेरा जीवन इतना महान नहीं होता
अगर आप नहीं होते
मैं हमेशा उन यादों को संजोता रहूँगा
जिन्हें आपने मुझे सिखाया है
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

शुक्र है रब का जो मैने
दुनिया की सबसे अच्छी चाची है पाई
ह्रदय की अटल गहराई से मैं
आपको देता हूँ बहुत-बहुत बधाई
Happy Birthday My Dear Chachi

 

Funny Birthday Wishes For Aunty

खुद भी नाचूँगा आपको भी नचाऊँगा
बड़े प्यार से आपका जन्मदिन मनाऊंगा
चाची जान आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

आपकी लाइफ का हर goal रहेगा clear
आपकी आँखों में नहीं रहेंगे एक भी tear
बस भगवान से यही दुआ है मेरी
आप मुस्कुराती रहो हमेशा without any fear
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो
तेरे चाहने वाले हमसफ़र हरदम तेरे करीब हों
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो
जन्मदिन की बधाई मेरी चाची

 

आपके जीवन में खुशियों के फूल खिलखिलाते रहें
आप हर दिन हर पल मुस्कुराते रहें
दुआ है मेरी भगवान से कि
आप हजारों सालों तक यूं ही अपना जन्मदिन मनाते रहें
Happy Birthday My Dear Chachi

 

Birthday Wishes From Chachi To Nephew

आप जैसे चाची हो तो
जिंदगी में नहीं रहती है
किसी चीज की कमी
कभी दिखाते हो गुस्सा तो
कभी चेहरे पर रहती हैं नमी
Happy Birthday My Dear Chachi

 

खुशियों से आपका चेहरा हर पल मुस्कराएं
आप सदा उत्सास के गीत गाएं
लम्बी उम्र हो आपकी, इन्ही दुआओं
के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday My Dear Chachi

 

Chachi Birthday Wishes For Quotes

जीवन में सदा आपके प्यार रहे
इस बार आपका जन्मदिन हो ऐसा
की खुशियों को आपका हमेशा इंतज़ार रहे
Happy Birthday Chachi

 

बार बार यह दिन आये
हर बार यह दिल गाये
आप जिओ हजारो साल
बस यही है हमारी दिल से दुवायें
Happy Birthday Chachi jee

 

आप वास्तव में एक शानदार मौसी हैं और
मैं आप को जनमदिन की शुभकामनाएं देता हूं
जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर साल आपका शुभ हो
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

आप है फूल और अमृत का रस
सदा करती हो बहुत टशन
आज है आपका जन्मदिन तो
हम खूब बनायेंगे ढेर सारा जश्न
Happy Birthday My Dear chachi

 

विचार रखो ऊंचे इतने कि
छोटे पड़ जाए पेड़ खजूर,
देख कर आपका हंसता चेहरा
दर्द हो जाते हैं सारे दूर
Happy Birthday My Dear chachi

 

मेरी सबसे प्यारी
मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे साथी होने के लिए धन्यवाद
मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday My Dear chachi

 

Chachi Birthday status In Hindi

हे भगवान मेरी चाची का दामन खुशियों से सजा दे
जिन्दगी भी छोटी लगने लगे उसको खुशियों का इतना मजा दे
Happy Birthday My Sweet Chachi

 

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समुन्द्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से
ज़िन्दगी में आप को बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से
जन्मदिन मुबारक चाची जी

 

आज आपके जन्मदिन के दिन
मैं दुखी होऊंगा अगर मैं आपको
कम से कम उतना मज़ा नहीं दे पाऊंगा
जितना की आपने मुझसे ख्वाइश की है
जन्मदिन मुबारक हो चाची जी

 

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक
जन्मदिन मुबारक चाची जी

 

आप वास्तव में एक शानदार चाची हैं और
मैं आप को जनमदिन की शुभकामनाएं देता हूं
जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर साल आपका शुभ हो
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
मेरी प्यारी चाची जी

 

Chachi Birthday Shubhkamnaye In Hindi

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊं तुम्हारा जन्मदिन फूल बहारों से
ऐसी ख़ूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं
सारी महफ़िल सजी रहे फूल बहारों से
जन्मदिन मुबारक चाची जी

 

मुझे पता है कि आज बहुत खास दिन है
आज आपका जन्मदिन है
मैं आपको आपके जीवन में खुशी की शुभकामनाएं देता हूँ
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

जन्मदिन मुबारक हो आंटी जी
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

Chachi Birthday Message In Hindi 

चमकता हुआ सूरज दुआ दे आपको
मेहकते हुए फूल खुशबू दे आपको
जीवन में जितनी खुशियाँ मांगी है आपने
भगवान उस से ज्यादा खुशियाँ दे आपको
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

तुम आज बहुत सुंदर लग रही हो चाची जी
और मुझे पता है कि क्यों
आज बहुत खास दिन है, आपका जन्मदिन हे
मैं आपको आपके जीवन में बहुत खुशी की शुभकामनाएं देता हूं
आपको आपका जन्मदिन मुबारक हो
Dear Chachi Ji

 

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समुन्द्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
हैप्पी बर्थडे चाची जी

 

करो इतनी मेहनत कि
आपकी हो हर हर मंजिल
सफलता मिलेगी आपको ढेर सारी
क्योंकि आप है इसके काबिल
सदा प्यार और खुशी से भरा रहे आपका दिल
कभी ना आए कोई मुश्किल
Happy Birthday My Dear chachi

 

चाहे धरती घूमना भूल जाए
सूरज निकलना भूल जाए
पंछी उड़ना भूल जाए
दिल धड़कना भूल जाए
पर मैं मेरी चाची का जन्मदिन भूल जाऊं
ऐसा संभव ही नहीं है
Happy Birthday My Dear chachi

 

आशीर्वाद दे खुदा आपको कि
हंसी कोई तुम्हारी चुरा ना पाएं
खुशियों का दीप जले जिंदगी में
आपको कभी कोई रुला ना पाएं
Happy Birthday My Dear chachi

 

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समुन्द्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
Happy Birthday My Dear chachi jee

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश