Birthday Wishes For Husband – खाली-खाली ह्रदय था, चोरी चुपके से, आए मेरे मनभावन

 

Husband Birthday Wishes In Hindi

Pati Birthday Wishes

 

Birthday Wishes For Husband – अपने पति के लिए एकदम सही रोमांटिक बर्थडे विशेस ढूँढ़ना चुनौतीपूर्ण के साथ रोमांचक भी होता है। क्योकि अपने हस्बैंड के जन्मदिन का संदेश शब्दों से कहीं बढ़कर होता है—यह प्यार, कृतज्ञता और आपके बीच के अनोखे रिश्ते का एक हार्दिक इज़हार होता है। आपके पति का जन्मदिन प्यार, हँसी और आपके साथ बिताए गए अद्भुत सफ़र का जश्न मनाने का समय है। हस्बैंड के बर्थडे को अविस्मरणीय बनाने और आपके रिश्ते को और गहरा करने के लिए आप ऐसे शब्द कैसे चुनें जो आपकी भावनाओं को पूरी तरह से व्यक्त करें? आपकी Husband Birthday Wishes मधुर, चंचल, काव्यात्मक या गहन भावुक होना चाहिए। यह आर्टिकल आपको आदर्श रोमांटिक जन्मदिन की शुभकामनाएँ चुनने में मार्गदर्शन करेगा जो आपके रिश्ते के लहजे और आपके हस्बैंड के व्यक्तित्व के साथ मेल खाएँ।

 

Romantic Birthday Wishes For Husband in Hindi

खाली-खाली ह्रदय रहता था, खाली रहता था मन आंगन,
फिर एक दिन चोरी से चुपके से आप आए मेरे मनभावन,

 

अब क्या कमी बहारों की जब खिल उठा ये सारा उपवन,
यूं ही हंसते गाते बीत जाए, हमारा यह प्यारा-सा जीवन।

 

आपसे मिलकर सुख मिला और मिलीं सौगातें,
चमक उठे दिन मेरे, महक उठे जीवन सारे

 

हर मौसम खुशियां लाए जीवन में आपके,
चाहे सर्द जनवरी हो या सावन की बरसातें।

 

सुना था शादी के बाद जीवन अतिसुंदर हो जाता है,
अतिसुन्दर शब्द छोटा है, क्योंकि मेरी जिंदगी तो स्वर्ग से सुंदर बन गई है।

 

आपको ह्रदय से जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर जन्म मे आप ही मिलो मेरे प्यारे पतिदेव🌹

 

Birthday Quotes For Husband in Hindi

अपने पिता का घर छोड़ कर मै आई थी आपके साथ
आपने जब थामा था प्यार से  मेरा हाथ

 

आपके संग बुनती रही मै जीवन का सुनहरा सपना
आप के साथ लगता था सब कुछ अपना

 

मेरी कमसिन अदाओं के लगते आप दीवाने
ऐसे जैसे हो कई सालों से जाने पहचाने

 

मेरी हर ख्वाहिश का रखते हैं आप  खयाल
गम में डूबा चेहरा देखकर करते कई सवाल

 

बेसब्र होकर करती हूं मै आपके आने का इंतजार
जिस दिन हो जाये थोड़ी देर, मन हो जाता है बेकरार

 

मेरी नादानियों पर आप मुझे चिड़ाते
मेरी हर गलतियों को प्यार से सुलझाते

 

आपके बिना लगे अधूरा जीवन का हर सफ़र
हैप्पी बर्थडे मेरे पतिदेव, मेरे प्रियवर

 

Happy Birthday Husband In Hindi

आप ही हो मेरा भरोसा, आप ही  मेरा दर्पण।

हम आप पर कर देते हैं, अपना  सब सब कुछ अर्पण।।

 

आप के उदास होते ही, मेरी आँखों से आँसू निकलते हैं।

सुख-दुख के हम साथी है गिरते और संभलते हैं।।

 

आप से कभी कभी नोक-झोंक होते रहती है।

रूठने और मनाने की सिफारिशे होती है।।

 

हम दो दिल मिले हैं, साथ साथ मिलकर चलते हैं।

चलो इस बर्थडे पर प्यार भरे पल गुजारते हैं।।

Happy Birthday Day My Loving Husband

 

पति के जन्मदिन की बधाई

करती हूँ दुआ उपर वाले से
आपकी खुशियाँ कभी कम ना हो
जन्मदिन पर मिले आपको हजारो खुशियाँ
फिर चाहे उनमे शामिल हम ना हो
जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत मुबारक बाद

 

यूँ ही मुस्कुराते रहे आप खुशियाँ मिलती रहे सारे जग से
हमेशा मिले दुनिया का साथ दुआ मिले रब से
मिलता रहेगा आपको यूँही अपनो का प्यार
और हमेशा खुश रहे आप इस दुनिया में सब से
आपके जन्मदिन के दिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

 

मेरी शानदार पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपका जीवन मेरे लिए एक अनमोल उपहार है
आपका दिन आनंद उल्लास से भर जाए
और आपके सभी सपने पूरे हों
आपके जन्मदिन के दिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

 

Romantic Birthday Quotes For Husband in Hindi

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर
ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी दे
खुदा आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन मुबारक

 

हो पुरी दिल की ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहा आपको
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमा आपको
जन्मदिन की बधाई हो

 

हसते रहे आप करोड़ों के बीच
खिलते रहे आप अरबों के बीच
रोशन रहे आप खरबों के बीच
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच
आपके जन्मदिन के दिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

 

सदा बुलंद रहे आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
मेरी इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

Birthday Wishes For Hubby In Hindi

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए
दिल खुद जानता है तू न हो तो धड़केगा किस के लिए
आपके जन्मदिन के दिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

 

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह
हैप्पी बर्थडे प्यारे पतिदेव

 

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेर लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर हस्बैंड

 

Unique Birthday Wishes for Husband in Hindi

अक्सर मैं सोचती थी कि कहीं
मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब
तुम मेरी जिंदगी में आए मेरी दुनिया ही बदल गई
मेरा दिल गुनगुनाने लगा मेरी आंखों में चमक आ गई
दिल जोरों से धड़कने लगा, तुमने मेरा जीवन संवार दिया
Happy Birthday my dear Husband

 

जब से आप मेरी जिन्दगी में आये हो
तब से मेरे जीने का अंदाज बदल गया है
अब जिन्दगी बहुत छोटी लगने लगी है और
जिन्दगी जीने का सही तरीका भी समझ आ गया है
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो

 

Husband Shayari Birthday In Hindi

करती हूँ आपके जन्मदिन पर ऐसी दुआ
साथ रहे हमेशा कभी भी ना हो हम जुदा
रहूंगी आपकी बाहों में ऐसा है मेरा वादा
मरते दम तक साथ नहीं छोडूंगी ऐसा है इरादा
आपकी प्यारी पत्नी

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक़

 

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका
तारों के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका
दुआ है मेरी ये अपने जीवनसाथी
के लिए हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका जन्मदिन मुबारक हो

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
Happy Birthday To You

 

हसीं का हर लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशी का हर लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके जीवन में तरक्की
जन्मदिन का हर लम्हा मुबारक हो आपको

 

दुनिया की हर खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
आपके चेहरे पर दुःख की कभी शिकन ना आये
आपके जन्मदिन पर मेरी तहे-दिल से शुभकामनाएं

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश