Birthday Wishes For Granddaughter – पोती के जन्मदिन पर शुभकामनाएँ सन्देश
Granddaughter Birthday Quotes in Hindi
Happy Birthday Granddaughter in Hindi
Granddaughter Birthday Wishes – जब आप दादा-दादी बनते हैं, तो आपकी पोती का जन्मदिन हमेशा खास होता है। पोतियों के साथ खेलने और देखभाल करने के कारण दादा-दादी और पोते-पोती के बीच का विशेष बंधन बन जाता है। उनकी मासूमियत और खुशी आपको उन्हें प्यार और स्नेह से लाड़-प्यार करने के लिए प्रेरित करती है। जब आपकी पोती का जन्मदिन हो, तो आप उसे प्यार जताने के लिए शुभकामनाएँ देना चाहेंगे। एक प्यारा सा संदेश उस पल को और जन्मदिन को खास बना देता है और यहाँ आपको पोतियों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं के सर्वश्रेष्ठ विकल्प मिलेंगे।
Heart Touching Birthday Wishes For Granddaughter In Hindi
ऐ मेरी प्यारी पोती
जब से आई तू मेरे घर में
जीवन में भरी खुशियो की लड़ी
मेरे भाग्य खुले लक्ष्मी बरसी ,
तेरे मासूम सवालो से
तेरी मनभावन बातों से
हर एक बोली के बोल से
मेरी पूरी थकान मिटी
भागी आती तू मेरे पास
तुतलाती तेरी बोली से
करती दादा दादी की पुकार
हर लेती सब कठिनाई।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी पोती
Granddaughter Birthday Wishes in Hindi
जब भी मैं तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान देखता हूँ,
मेरा दर्द और दुख कुछ पल के लिए दूर हो जाता है।
जब भी मैं तुम्हारे नखरे देखकर गुस्सा होता हूँ,
तुम मुझे गले लगा लेते हो और कहती हो, “मुझे माफ़ कर दो!
तुम्हारे सपने बहुत अद्भुत हैं!
अपनी कल्पना को उड़ान भरने दो
अपने दिल को दूर-दूर तक ले जाओ
उदारता के पंख फैलाओ
ज़रूरतमंदों के लिए अपना दिल खोल दो
और तुम्हें अपने भीतर आशा का इंद्रधनुष मिल जाएगा ..
जन्मदिन की शुभकामनाये मेरी प्यारी पोती
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं
जीवन के सफर में तुम्हारा हर सपना पूरा हो
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी
हैप्पी बर्थडे एंड लव यू पोती रानी
सुना था चमत्कार हजारों सालों में होता है
लेकिन जब तुम हमारे जीवन में आए
तब हमने उस चमत्कार को जीया
मेरी पोती तुम ईश्वर का हमारे लिए चमत्कार हो
और हम भाग्यशाली हैं जो तुम हमें मिले
जन्मदिन मुबारक हो मेरी गुडिया
जिंदगी खुशियों का नाम है
प्यार देना अपनों का काम है
आशीर्वाद देना हम बड़ो का
और मुस्कुराना गुडिया तुम्हारा काम है
Happy Birthday My Granddaughter
जो जीवन में मिले वो पूर्ण हो
जो आस करो वो सम्पूर्ण हो
तुम जो चाहो हासिल कर लो
तुम्हारे कर्मों में इतना जुनून हो
जियो मेरी लाडली हैप्पी बर्थडे
Heartwarming Birthday Wishes For Granddaughter In Hindi
जो माँगे तू वो ईश्वर से मिल जाए
कोई दुःख की काली रात ना आए
मेरे घर-आँगन की फूल है तू
कभी तू मुरझा ना जाए
अब दिल की एक ख़्वाहिश है
तेरा नाम हर ज़ुबान पर रहे
मेरे घर की जान जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ
तुम्हें सुलाए गोद में तेरा दादा
मेरी रानी तुझपे सब जान लुटाए
बड़े प्यार से है तुझे पाला
अब तू सबके दिलों पर राज़ करें
गर्व है तेरा दादा होने का ये बात सदाबहार रहे
Happy Birthday My Granddaughter
सूरज की किरणों सी चमकते रहना
फूलों की खुशबू सी महकते रहना
आप सबसे खास हो हमारे लिए
इस बात को हमेशा याद रखना
जन्मदिन मुबारक हो पोती
सूरत की तरह तेरा दिल है सजाया
ख़ुदा ने है बड़े फ़ुरसत में तुझे बनाया
यूँ ना बदल जाना कभी क्योंकि खूब नाज़ से हमने है बढ़ाया
जन्मदिन की बधाई लाडो
खुशियों को फिर से हमारा पता मिल गया
खाली हाथों में पोती के हाथों का जादू मिल गया
जुग जुग जीये पोती रानी हमारी जन्मदिन की बधाई
हमारी पोती को उसका पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं
दुआ है तुम अपने नए आदर्श बनाओगी
और हमारा नाम रोशन करोगी
हैप्पी वाला बर्थडे टू हम सबकी राजकुमारी पोती रानी
Birthday Wishes For Granddaughter From Grandma
मेरे जीवन में आई एक सुंदर सी परी,पालने में
ऐसे ही झूलती रहे सुख के संसार में झूमती रहे गाए
मुस्कुराए गीतों की तरह लगती है जैसे मेरे ही ख्वाब की तरह
पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार पोती रानी
खुबसूरत आंखों वाली मेरी नन्हीं सी राजकुमारी
तुम जिंदगी में यूं ही आगे बढ़ती रहना
हमारा आशिर्वाद सदा तुम्हारे साथ रहेगा
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ढेर सारा प्यार पोती रानी
सदा खुश रहना
बस तुमसे है इतना ही कहना
तुम हो हमारे परिवार का गहना
मेरे बेटे सदा खुश रहना
Happy Birthday My Granddaughter
किस्मत को लेकर न बैठना
बढ़ना आगे और बढ़ते जाना
जीवन का हर दिन नया है और नया होगा
तुम हार मान कर कहीं रुक न जाना
जन्मदिन मुबारक पोती रानी
Birthday Wishes For Granddaughter in Hindi
जिंदगी के हर राह पर मैं तुम्हारे साथ हूँ
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे
बस यही दुआ है
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बेटी
रात भर जागती है और जगाती भी है
हंसती है तो हंसाती भी है मेरी छोटी सी
राजकुमारी ने इस घर को फिर से रौशन कर दिया
राजकुमारी को उसके जन्मदिन पर लाखों बधाईयां
राज करे मेरी पोती जग पर
दादा का साया सदा रहे सर पर
खूब खिले महके उड़ती फिरे गगन में
खुशियों की उसे कभी न दरकार रहे
पोती को इस खास दिन की लाखों बधाइयां
मेरी पोती तुम हमारे लिए बहुत खास हो
तुम्हारा हमारे जीवन में होना जीवन की सबसे सुखद घटना है
हम इसके लिए ईश्वर के ऋणी रहेंगे जुग जुग जियो
मेरी राजदुलारी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बहारों सी आई पोती और हमारे दिलों पर छा गई
उसका होना हमारे लिए किसी वरदान जैसा है
हमारी पोती को उसके पहले जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं
जीवन के रास्ते मुश्किल जरूर होते
लेकिन आपके अंदर उन्हें पार करने की क्षमता है
हमेशा ऐसे ही बने रहना मेरे प्यारे बच्चे
Happy Birthday My Granddaughter
Birthday Wishes For Poti
तुम्हें गले लगा कर
मैं तुम्हारा जन्मदिन मनाना चाहती हूं
तुम्हें चुमते हुए ये दिन फिर से गुजारना चाहती हूं
जब तुम इस दुनिया में आए थे
उस दिन भी तुमने मुझे सबसे खास बना दिया था
तुम्हारे बिना जिंदगी हमारी है अधूरी
तुमको देख कर सांस आती है पूरी
तुम बिन हम कैसे जिएंगे
क्योंकि तुम ही हो हमारे जीवन की डोरी
जन्मदिन मुबारक मेरे पोती रानी
मेरी पोती तुम्हें पाने की खुशी सर्वोत्तम है
दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारे कदमों में आ गिरे
तुम चाहो वो तुम्हें मिल
दादी-दादा की तरफ से पहले जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
मेरे बच्चे की हंसी
लाती है मेरे चेहरे पर मुस्कान
दुआ है हमारी मेरी पोती
पूरे हो जाएं तुम्हारे सारे अरमान
जन्मदिन की बधाई प्यारी पोती
साथ रहो पास रहो
तुम हमारे दिल में रहो
तुम्हें चाहते हैं हम
दिलो-जान की तरह
तुम बस अब हमारे संग रहो
हैप्पी बर्थडे प्यारी पोती
Birthday Wishes For Granddaughter From Grandpa
जीवन के हर फैसले में हम तुम्हारे साथ हैं
तुम दूर हुए तो क्या ये दादा तुम्हारे दिल के पास है
बस तुम आगे बढ़ो और सपनों की डोर थाम लो
बिना डरे बिना रुके हमेशा यूं ही मंजिल की ओर बढ़ते चलो
और हर कदम पर इस दादा की दुआ लेते चलो
Happy Birthday My Granddaughter
सूरज तुम्हें तेज दे
फूल तुम्हें खुशबू दे
चांद तुम्हें शीतलता दे
हर दिन लेकर आए उम्मीद
और रात दे तुमको सुकून
हर जन्मदिन में भगवान तुम्हें
यूं ही ढेर सारा आशीर्वाद दे
जन्मदिन मुबारक हो मेरी गुडिया
दादा का नया त्यौहार हो गया
पोती जो घर आई सपना साकार हो गया
जुग जुग जीये राजकुमारी हमारी
आंखें झपकते ही एक सालकी हो गई
पता न चला और ये कमाल हो गया
पोती के जन्मदिन की बधाई और साथ में हमारा आशिर्वाद
ये पल मुबारक
तुम्हें ये शाम मुबारक
जन्मदिन पर दे रहें हैं हम दुआएं
तुम्हें ये दिन बारम्बार मुबारक
जन्मदिन मुबारक मेरी लाडली
शब्द कम पड़ जाएंगे होठ भी थक जाएंगे
इतनी खुशियां पोती के आने से मिली है
दादी को कि गिनते हुए उंगलियां कम पड़ जाएंगी
पोती को जन्मदिन की बधाई दादा का प्यार
Birthday Shayari For Granddaughter In Hindi
तेरी सूरत की तरह तेरा
दिल भी खूबसूरत है
तुम फिक्रमंद रहती हर किसी के लिए
ऊपर वाला तेरी झोली भर दे सारे खुश करम से
हैप्पी बर्थडे बिटिया रानी
तुम्हें देने को हमारे पास हमारा प्यार है आशीर्वाद है।
हमारे पूरे होते जीवन में आकर तुमने हमें जो खुशी दी है
हम उसके लिए तुम्हारे कर्जदार रहेंगे मेरी बेटी
मेरी पोती मेरी जान तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की ढ़ेरों बधाई
प्यारी पोती हम जानते हैं कि
तुम हमारे साथ हमेशा नहीं रहोगी लेकिन
तुम हमारे दिलों में जीवनभर रहोगी
तुम्हारी खुबसूरत आंखें हमें रोजाना याद आएंगी
हमारी दुआएं तुम्हारे साथ रहेंगी
जन्मदिन की शुभकामनाएं बिटिया रानी
पोती जो आई जिंदगी में मौज बढ़ गई
उसकी आदत उसकी चाहत और बन गई
सपने उसके देखती हूं बूढी आंखों से
अब कई दिन है उसके रात उसकी
अब वो जिंदगी बन गई दादू दादी की जान
मेरी पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम्हारे मन में कभी गम न घर करे
तुम्हारे होठों पर कभी मायूसी न थम सके
हो तुम्हारा हर ख्वाब पूरा मेरे बेटे
हर जन्म हमें तुम्हारा साथ खुदा नसीब करे
जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी परी
Short Birthday Wishes For Granddaughter In Hindi
सपनों सा संसार
तुझसे मिला है
मुझे मेरा प्यार
तुझसे मिला है
तू है मेरे दिल का टुकड़ा
गुडिया के रूप में मुझे फरिश्ता मिला है
हैप्पी बर्थडे मेरी लाडली
मेरी छोटी सी गुड़िया मेरी पोती
तुम मेरा जीवन हो तुम मेरी सबसे बड़ी तमन्ना हो
तुम खुश रहो, तरक्की करो यही हम दिल से
दुआ करते हैं पोती को जन्मदिन की बधाई
आशाओं के नए दीये जलें
खुशियों के नए गीत सजे
तुमको मिले जीवन की हर खुशी
ऐसा आशीर्वाद तुम पर फले
जन्मदिन मुबारक
तुम हमारे पोती हो हमेशा रहोगी
हमारे दिल का टुकड़ा हो हमेशा रहोगी
हमारी आंखों का तारा हो हमेशा रहोगी
हमारे जीवन का उद्देश्य हो हमेशा रहोगी
तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो प्यारी पोती
सुबह की किरणें तेज दें तुमको
फूलों की महक ताजगी दें तुमको
हम तुम्हें आशीर्वाद देते हैं मेरे बेटी
ऊपर वाला अपनी इनायत दे तुमको
जन्मदिन मुबारक मेरे बेटी रानी
ईश्वर का मिले आशीर्वाद तुम्हें
बड़ों का मिले भरपूर प्यार तुम्हें
मिले दुनिया की हर खुशी तुम्हें
यही दिल से है दुआ आज तुम्हें
जन्मदिन मुबारक बेटी रानी
Birthday Message For Granddaughter In Hindi
हर साल तुझे ख़ुशियाँ मिले हज़ार
उन ख़ुशियों के दिन हो सौ साल
मेरी दुआ है कि तू मनाए जन्मदिन हर बार
हैप्पी बर्थडे मेरी लाडली
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके ओठों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी रब आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन मुबारक हो बेटी
मेरी छोटी सी गुड़िया मेरी
पोती तुम मेरा जीवन हो
तुम मेरी सबसे बड़ी तमन्ना हो
तुम खुश रहो तरक्की करो यही
हम दिल से दुआ करते हैं
पोती को जन्मदिन की बधाई
छोटी सी कली खिल गई
मेरे बेटे की किस्मत खुल गई
पोती मिली है मुझे मैं दादी बन गई
और दौलत मेरी जैसे दुगनी हो गई मेरी
प्यारी लाडो को जन्मदिन की बधाई
मेरी पोती तुम यूंही हमारे
जीवन को महकाती रहो खुशियां देती रहो
यही दादा-दादी का अरमान हैं पहले
जन्मदिन पर ढ़ेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद
मेरी पोती ईश्वर का दिया सबसे हसीन तोहफा है
उसके आने से हमारी जिंदगी की पतंग फिर से उड़ान भरने लगी है
ईश्वर करें मेरी पोती को दुनिया की सारी खुशियां मिले और
आगे चलकर वो आसमान छुएं पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम उम्मीद हो नए जीवन की
हमारी खुशियों और उम्मीदों की
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद
बस खुश रहो तुम यही है दुआ हर बार
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी पोती
Birthday Status For Granddaughter In Hindi
कोई दर्द न रहे जिंदगी खुशियों से भर जाए
हंसी तुम्हारी देख कर सबका मन खिल जाए
हैप्पी बर्थडे हमारी प्यारी पोती
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं
जीवन के सफर में तुम्हारा हर सपना पूरा हो
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी
हैप्पी बर्थडे एंड लव यू पोती रानी
जो माँगे तू वो ईश्वर से मिल जाए
कोई दुःख की काली रात ना आए
मेरे घर-आँगन की फूल है तू
कभी तू मुरझा ना जाए
अब दिल की एक ख़्वाहिश है
तेरा नाम हर ज़ुबान पर रहे
मेरे घर की जान जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ
खुशियों को फिर से हमारा पता मिल गया
खाली हाथों में पोती के हाथों का जादू मिल गया
जुग जुग जीये पोती रानी हमारी जन्मदिन की बधाई
हमारी पोती को उसका पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं
दुआ है तुम अपने नए आदर्श बनाओगी
और हमारा नाम रोशन करोगी
हैप्पी वाला बर्थडे टू हम सबकी राजकुमारी पोती रानी
मेरे जीवन में आई एक सुंदर सी परी,पालने में
ऐसे ही झूलती रहे सुख के संसार में झूमती रहे गाए
मुस्कुराए गीतों की तरह लगती है जैसे मेरे ही ख्वाब की तरह
पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार पोती रानी
खुबसूरत आंखों वाली मेरी नन्हीं सी राजकुमारी
तुम जिंदगी में यूं ही आगे बढ़ती रहना
हमारा आशिर्वाद सदा तुम्हारे साथ रहेगा
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ढेर सारा प्यार पोती रानी
सदा खुश रहना
बस तुमसे है इतना ही कहना
तुम हो हमारे परिवार का गहना
मेरे बेटे सदा खुश रहना
जन्मदिन मुबारक पोती रानी
किस्मत को लेकर न बैठना
बढ़ना आगे और बढ़ते जाना
जीवन का हर दिन नया है और नया होगा
तुम हार मान कर कहीं रुक न जाना
जन्मदिन मुबारक पोती रानी
तुम्हें गले लगा कर
मैं तुम्हारा जन्मदिन मनाना चाहती हूं
तुम्हें चुमते हुए ये दिन फिर से गुजारना चाहती हूं
जब तुम इस दुनिया में आए थे
उस दिन भी तुमने मुझे सबसे खास बना दिया था
तुम्हारे बिना जिंदगी हमारी है अधूरी
तुमको देख कर सांस आती है पूरी
तुम बिन हम कैसे जिएंगे
क्योंकि तुम ही हो हमारे जीवन की डोरी
जन्मदिन मुबारक मेरे पोती रानी
Funny Birthday Wishes For Granddaughter In Hindi
बूढ़े हाथों में खुदा ने ये कैसा खिलौना दे दिया
बुझती आंखों के सामने जैसे चांद हथेली पर रख दिया
मेरी नन्हीं सी परी मेरी पोती के रूप में
ईश्वर ने मुझे सारा संसार तोहफे में दे दिया
जन्मदिन की बधाई मेरी नन्ही जान
जब तुम्हारा जन्म हुआ तब से ही
हमारे घर में खुशियों ने कदम रखा है
तुम हमारे लिए किसी गुलदस्ते की तरह हो
जिसने आकर हमारे जीवन में खुशबू फैलाई है
मेरी फूल जैसी प्यारी पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हमारी सबसे बड़ी दौलत
हमारी खुशियों की चाबी और
दिलों को जीतने वाली नन्हीं सी परी को
जन्मदिन की बधाई, तुम सदा खुश रहो
खुशियों से भर जाए तेरा दामन
कभी न आए तुझ पर कोई गम
तेरे सदके ये दुनिया सारी
तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी
हैप्पी बर्थडे बेटी रानी
आज तुम्हारा जन्मदिन है आया
सूरज जैसे नई रोशनी भर लाया
परिंदों ने भी हंसकर बोला है
लो आया लो आया तुम्हारा जन्मदिन आया
जन्मदिन की बधाई बेटी रानी
जीवन में मिले अपार सफलता
अपनों का प्यार और दोस्तों का विश्वास
तुम रहो हमेशा इस दादा के पास
जन्मदिन की बधाई पोती रानी
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
