Birthday Wishes for Bhanji – भांजी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं संदेश

 

Bhanji Birthday Wishes

Happy Birthday Bhanji

 

Birthday Wishes for Bhanji in Hindi

युग-युग जीये मेरी भांजी लाड़ली
कदम चूमे तेरी हर कामयाबी

 

ये चेहरा हर -पल मुस्कुराती रहे
ओठों पर हँसी खिलखिलाती रहे

 

ये शुभ घड़ी बार-बार आती रहे
जमाने की तुझको नजर ना लगे

 

तारों से रोशन रहे तेरा जीवन
फूलों से सुगंधित रहे तेरा मन

 

खुशियों से भरा बीते जीवन का सफर
अपनी मंजिल पर हो तेरी नजर

 

तुम में ना रहे कोई कमियाँ
गुण गाये तेरी ये सारी दुनिया

 

ईश्वर की कृपा बरसे तेरे ऊपर
खुशियाँ मिले तुझे झोली भरकर

 

स्वस्थ ,सुखी,दीर्घायु रहो
सदा ही आगे बढ़ते रहो

 

सदा साथ रहेगा आशीर्वाद हमारा
खुशियों से भरा हो जन्मदिन तुम्हारा

 

Birthday Wishes for Little Bhanji

छोटी सी तुम प्यारी गुड़िया, प्यारा जिसका नाम,

कू कू करती घर में घूमे, नहीं शैतानी काम.

 

मम्मी पापा की हो प्यारी, आँखों तुम नूर हो,

घड़ी भर भी चैन मिले न, गई अगर तुम दूर हो.

 

नानी की प्यारी सी गुड़िया, मामा मौसी की प्यारी,

पढने लिखने के लिए करे, स्कूल को जाने की तैयारी ,

जन्मदिन है आज तुम्हारा, हम देंगे यही आशीष,

रहो सदा जीवन में आगे, न झुके तुम्हारा शीश.

 

सदा तुम यूँ ही खुश रहना, बांटना ख़ुशी हज़ार,

ये दिन हम हर साल मनाएं , साल में दिन हो कई हज़ार .

 

मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

Happy Birthday Bhanji Wishes in Hindi

नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी भांजी,

घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी भांजी ।

खुशनसीब है बहना जो उसके आँगन में है बेटी

सबकी तमाम खुशियों की जननी है मेरी भांजी .

 

बेटी, तुम दीदी की जिंदगी की मिठास हो

तुम्‍हारी मुस्‍कुराहट ही जीजाजी ताकत है

तुम हंसती हो तो जहान हंसता है

यूं ही हंसती, मुस्‍कुराती रहो,

तुम्हारी जिंदगी की खूबसूरती हमेशा बनी रहे।

 

हमारी लाड़ली बिटिया और हमारी भांजी को,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Birthday Quotes for Bhanji

फूलों सी नाज़ुक, चाँद सी उजली मेरी गुड़िया।

मेरी तो अपनी एक बस, यही प्यारी सी दुनिया।।

 

सरगम से लहक उठता मेरी बहना का आंगन।

चलने से उसके, जब बजती पायलिया।।

 

जल तरंग सी छिड़ जाती है।

जब तुतलाती बोले, मेरी गुड़िया।।

 

गद -गद दिल मेरा हो जाये।

मामा – मामा कहकर, लिपटे जब मेरी गुडिया।।

 

प्यारी नन्ही सी मेरी भांजी को जन्मदिन की ह्रदय से शुभकामनाये।।

 

Bhanji Birthday Quotes

कभी करती है मस्ती..

तो कभी रहती है बिजी..

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो ,मेरी प्यारी भांजी

हैप्पी बर्थडे भांजी

 

मामी की गुड़िया रानी हो तुम

मामा की खुशियों की पुड़िया हो तुम

हंसी की खिल खिलाती फुलवारी हो तुम

हमारे जिंदगी की खुशहाली हो तुम !

हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजी

 

चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी

खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी तुम्हारी

तू है मेरी भांजी बहुत दुलारी

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

 

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,

भेंट करू क्या उपहार तुम्हें,

बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,

मेरी प्यारी भांजी लाख लाख प्यार तुम्हें !

भांजी को जन्मदिन की बधाई

 

तुम्हें खुशियों की चाबी मिले,

मिले सबका आशीर्वाद,

जिंदगी में होती रहे,

अपनों से मुलाकात,

जब साथ छोड़ दे कोई अपना,

संभाल लेना भांजी अपने जज्बात,

तुमसे दूर सारे गम रहें,

रहे हरदम खुशियांं आसपास।

भांजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

 

आज मेरी भांजी के जन्मदिन की बधाई है

उसके लिए खुशियां बेशुमार आई है

कभी ना ओझल हो चेहरे से मुस्कुराहट

बस यही दुआ हमारी दिल से आई है

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी

ऎसी दिल से दुआ है हमारी

जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी…

रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।

जन्मदिन मुबारक हो भांजी ????

 

आपकी मुस्कुराहट इंद्रधनुष से भी अधिक सुंदर है

आप किसी परी से कम नहीं लगती “

जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी भांजी

 

तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो

तुम्‍हारी मुस्‍कुराहट ही मेर ताकत है

तुम हंसती हो तो जहान हंसता है

यूं ही हंसती, मुस्‍कुराती रहो

जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Birthday Shayri for Bhanji

हमारी नन्ही चिड़िया शक्ति को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
ईश्वर सद्बुद्धि एवं ज्ञान के प्रकाश से परिपूर्ण रखें
आगे चलकर परिवार का नाम रोशन करें ऐसा शुभाशीष कामना है🌹

 

नजर न लगे तुझे किसी की मेरी प्यारी परी

खुश रहे तू सदा हर पल, हर घड़ी

ईश्वर खुद करे हिफाजत तेरी “

मेरी प्यारी भांजी

 

सफल बनो इतने कि

आपको मिले सारे जहां का प्यार

काम करो इतने अच्छे कि

आपको चाहे पूरा संसार,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

आशाओं के दीप जले ,आशीर्वाद और उपहार मिले

शुभकामनाओं से प्यार मिले “

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मामा-भांजी का रिश्ता अनोखा होता है,

भांजी के लिए प्यार सबसे अलग होता है,

कभी जताता हूं, तो कभी नहीं जता पाता,

लेकिन, तुम्हारी मुस्कान देखे बिन नहीं रह पाता।

जन्मदिन की बधाई भांजी!

 

खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी

चेहरे पर बनी रहे मुस्कान

जन्मदिन के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं “

मैं आपको मेरी प्यारी भांजी

 

Bhanji Birthday Shayari

रोती रहती है दिनभर मामा से मिलने जाने को,

आसमान उठाती है सिर पर, दूर घूमकर आने को,

नानी से करती शिकायत है, मम्मी डांटा करती है,

ये भांजियां ही होती हैं, जिनसे खुशियां मिलती हैं।

जन्मदिन की शुभकामनाएं!

 

मेरी यही कामना है कि हे ईश्वर

मेरी भांजी को लंबी आयु, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें “

मेरी भांजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

 

जन्मदिन की शुरुआत हंसते हुए करना,

बड़ों और अपनों का हमेशा सम्मान करना,

कामयाबी पाने के लिए मेहनत से न डरना,

अपने सारे सपने जरूर साकार करना।

जन्मदिवस की बधाई!

 

खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा

कभी ना आए कोई परेशानी

जन्मदिन के अवसर पर मैं तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत बधाई |

हैप्पी बर्थडे भांजी

 

ये जन्मदिन आपके लिए नई सौगात लाएगा,

फूलों की खुशबू आपके घर बिखेर जाएगा,

कामयाबी को आपके और करीब ले आएगा,

दुखों को आपकी दुनिया से कोसो दूर ले जाएगा।

मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की बधाई

 

भांजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

माता पिता की प्यारी हो तुम

नाना नानी की दुलारी हो तुम

इस जग में सबसे न्यारी हो तुम

मामा मामी की सयानी हो तुम !

भांजी को जन्मदिन की शुभकामनायें

 

हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भांजी,

आज जन्मदिन पर सुनो मुझसे अपने बचपन की शैतानी,

कहती थी तुम मामा आपको क्या आता है बताओ,

छड़ी लिए ऑर्डर देती थी जल्दी इधर आओ,

फिर बोलती थी तीन का पहाड़ा सुनाओ,

मुझे चुप देखकर झट से कहती बचने का है एक उपाय,

जाओ मेरे लिए जल्दी भागकर दो-तीन चॉकलेट लाओ।

मेरी भांजी को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं

 

हंसी की बहार हो तुम..

खुशी की लहर हो तुम..

क्या कहे तुम्हारे बारे में..

मुस्कान की दुकान हो तुम

मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं

 

भांजी, मैं मामा हूं इसलिए दो ‘मां’ बसती हैं मेरे अंदर,

तभी तो कहता हूं कि सबसे ज्यादा मैं करता हूं तुमसे प्यार,

मुझे पता है तुम्हें भी नहीं होगा इस बात से इनकार,

चलो मनाते हैं जन्मदिन वैसे ही जैसे करते हैं हर बार,

नाचते, गाते और झूमते हैं संग मिलकर पूरा परिवार।

मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं

 

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए

खुशियों के बादल झूम के बरस जाए

जो मांगा है, तुमने मेरी भांजी रब से

वह तुम्हें सब कुछ मिल जाए

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भांजी

 

जब जाने का वक्त आता है अपनी बहन के घर,

सोचते हैं जाऊं तो क्या लेकर जाऊं उसके घर,

प्यारी भांजी को सोचकर खाली हाथ जाने का नहीं करता मन,

दुलारी है वो मामा के लिए चांद-सितारे से भी बढ़कर,

मुझे नन्ही भांजी प्यारी है अपनी बहन से भी बढ़कर।

हैप्पी बर्थडे भांजी!

 

भांजी के जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ

खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा

खुदा की दुआ मैं कभी कमी ना आए

मेरी भांजी की होठों की यह मुस्कुराहट कभी न जाए “

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

खुशियों की गाड़ी से

कभी ना छूटे आपका साथ,

सदा होती रहे सफलता से मुलाकात,

कभी ना हारो किसी भी मुसीबत से

ऐसे मजबूत हो आपके जज्बात।

जन्मदिन मुबारक हो प्यारी भांजी

 

हेलो छोटी राजकुमारी

आपको जन्मदिन मुबारक हो

आप से कभी कोई ना रुठे और आपके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे “

हैप्पी बर्थडे भांजी

 

भांजी के जन्मदिन पर शायरी
उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं

जो खुद खुशी की मूरत हो…

जन्मदिन पर तुम्हारे लिए क्या तोहफा भेजूं

तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो

मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन मुबारक हो

 

हर राह आसन हो,

राह पे खुशियाँ ही खुशियाँ हो,

हर दिन ख़ूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !

प्यारी भांजी के जन्मदिन पर बधाई

 

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश भांजी तुम्हारी और मिले खुशियों का जहां तुम्हें..

जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा तो भगवान दे दे सारा आसमां तुम्हें

प्यारी भांजी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई

 

Happy Birthday Bhanji Shayari

मामा की दुलारी, नानी के आंखों की ज्योति,

सबसे बड़-बड़ बोलती, पर नाना से थोड़ा है डरती,

सबसे खूब प्यार करती और हर जन्मदिन में है कहती,

मैं रोज जन्मदिन मनाऊंगी, क्योंकि मुझे पार्टी है अच्छी लगती।

Happy Birthday Bhanji

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार है

चेहरे पर भांजी आपके सदा ही मुस्कान रहे..

देता रहे यह दिल दुआ आपको जिंदगी में हर दिन

खुशियों की बहार हों, जन्मदिन मुबारक हो “

Happy Birthday मेरी प्यारी भांजी

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहें,

देता है दिल यह दुआ आपको;

ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहें !

Happy Birthday Bhanji

 

Happy Birthday My Cute Bhanji

बाल है तुम्हारे रेशमी

गाल है तुम्हारे cheese

जन्मदिन की ढेरों बधाई हो मेरी प्यारी भांजी

 

भूख लगी होती है, तो मम्मी को बुलाती हैं,

पढ़ने जाना होता है तब पापा को बुलाती हैं,

जब डर लगता है रात में तो बेड पर छिप जाती हैं,

शरारतें ढेर सारी जब करनी होती हैं,

तब इन्हें मामा की याद सताती है,

मेरी प्यारी भांजियां मुझे बहुत याद आती हैं।

भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

देखकर भांजी की मुस्कान

मामा के चेहरे पर आती है मुस्कान

नन्ही सी गुड़िया है तू, सदा खुश रहना मेरी जान

हैप्पी बर्थडे भांजी

 

————————

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – सभी के लिए

 

जन्मदिन की बधाई सन्देश – विशेष के लिए

 

————————

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – सभी के लिए

 

विवाह वर्षगांठ की बधाई संदेश – विशेष के लिए

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश