Anniversary Wishes For Husband – पति को शादी की सालगिरह पर रोमांटिक शुभकामनाएँ
Anniversary Quotes For Husband In Hindi
Husband Anniversary Wishes in Hindi
Anniversary Wishes For Husband – शादी की सालगिरह सिर्फ़ एक और साल साथ बिताने के बारे में नहीं है, बल्कि एक दूसरे के प्रति प्यार, विश्वास, परवाह, हंसी-मज़ाक और एक जीवन साथी के तौर पर बनी अनगिनत यादों के बारे में भी है। आप अपने हसबैंड के लिए दिल को छू लेने वाली, बहुत रोमांटिक, मजेदार, स्टाइलिस्ट एनिवर्सरी विश ढूँढ रही है, तो हमने बहुत मेहनत से, शब्दों का चुनाव करके आपकी विवाह वर्षगाँठ को यादगार बनाने के लिए हसबैंड एनिवर्सरी विशेज़ तैयार की है जो आपके और उनके दिन को यादगार बना सकती है।
Romantic Anniversary Wishes For Husband
बीत गये तुम्हारे साथ
पता नहीं कितने साल
एक बात सच सच बतलाऊं
जो है मेरे दिल का हाल
जब जब भी देखती आपको मै
बढ़ जाती दिल की धड़कनें
रोज सामने पा कर आपको
मन ही मन मुस्काती मै
कितना अच्छा दिन देखो आज
हमारी शादी की है वर्षगाँठ
इस जन्म में मिल गया
मुझको आपका प्यारा साथ
Happy Marriage Anniversary My Husband
लेखक – मौसम बरेले
Unique Anniversary Wishes For Husband
आप दिखते हीरो जैसे
मै दिखती कमसिन सी
आप हो शांत स्वभाव के
मै चिक-चिक करती
आप ही विशाल ह्रदय के
मै हँसती मुस्काती
आप दिखते सभ्य पुरुष
मै दिखती अल्हड़-सी,
आपने मेरा जीवन बदला
आप से मै ख़ुश दिखती हूँ,
मेरे रोमांटिक जानू
आपको Happy Marriage Anniversary
लेखक – मौसम बरेले
Heart Touching Anniversary Wishes For Husband
विवाह के मंत्र उच्चारण के साथ
जब मुझसे नाता जोड़ दिया
आपने मुझ अंजान स्त्री को
अपना घर परिवार सौंप दिया
जीवन के इस अग्नि पथ पर
मेरे साथ चले संग -संग
अंगारों से भरी गर्मी में
प्यार का शीतल उपवन दिया
झुलसाती जीवन की कठिनाइयों में
आपने हर मुश्किल को आसान किया
विवाह का हर वचन निभाकर
मेरा हर दिन आसान किया
Happy Wedding Anniversary My Husband
लेखक – मौसम बरेले
Romantic Anniversary Quotes For Husband In Hindi
आज के दिन मैने जिन्दगी अपनी
तुम्हारे संग बाँधी थी
जीवन के हर पल में
आपने अपनी प्रीत निभाई
मेरे जीवन की नैया को
आपने पार लगाया हैं
जब-जब मुझ पर दुःख आया,
तो आपने मेरा साथ दिया ,
हर मुश्किल आसान कर दी ,
मेरे जीवन को गुलज़ार किया
शादी की सालगिरह की
हार्दिक शुभकामनाये मेरे पिया
लेखक – मौसम बरेले
Marriage Anniversary Wishes for Husband in Hindi
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आने वाला कल !
Happy Wedding Anniversary Dear!
तेरे बिना तो मेरी दुनिया अधूरी लगे,
तेरे साथ हर घड़ी पूरी लगे।
सालगिरह पर दिल से ये दुआ करती हूँ,
हर जनम में तू ही मेरा साथी बने।
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए।
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान और
हमारा जीवन भर का साथ चाहिए !
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय !
मेरी खुशियों को चार चांद लगाया है आपने
मेरी हसरतों को पूरा किया है आपने
लगे न किसी की नजर हमारे रिश्ते को
बड़े प्यार से संभाला है इस बंधन को !
Happy Wedding Anniversary Love
Short Heart Touching Anniversary Wishes For Husband
तुम मेरे दिल में उस जगह हो,
जहाँ कोई और कभी नहीं हो सकता।
शादी की सालगिरह मुबारक हो,
मेरे सबसे प्यारे हमसफर।
आप मेरे हमसफर, मेरे दिलदार हैं
आपके सिवा हमें किसी से न प्यार है
जनम-जनम आप मेरे ही रहना
बस ईश्वर से यही दरकार है !
Happy Wedding Anniversary Dear !
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
हम दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!
तेरी धड़कन जिन्दगी का हिस्सा है मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों तक नहीं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!
Happy Marriage Anniversary Better Half!
Happy Anniversary Husband in Hindi
शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो
ना कभी आप रूठे, ना कभी हम
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो !
शादी की सालगिरह मुबारक जान !
जीवन के सफर में रहना आप हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
सांसों में छुपी ये सांस भी तेरी है
नहीं रह सकते हैं अब तेरे बिन कभी, इसलिए
हमें आपके संग ये जिंदगी गुलाब सी लगती है !
हमारी लव स्टोरी कोई मामूली रोमांस नहीं,
बल्कि एक ऐसा सफर है जिसने
हर मुश्किल को प्यार से जीता है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Wedding Anniversary Wishes for Husband in Hindi
सात फेरों से बंधा तेरा मेरा रिश्ता
जीवन भर यूं ही बंधा रहे ये प्यारा रिश्ता
किसी की नजर न लगे हमारे प्यार को
हम यूं ही हर साल मनाते रहें
हम दोनों शादी की सालगिरह !
शादी की सालगिरह मुबारक हो जान !
तेरा साथ मुझे हर दर्द से बचा लेता है,
तेरा प्यार हर लम्हा मुस्कुरा देता है।
सालगिरह पर बस इतना कहना है मुझे,
तू जो साथ है तो हर रास्ता सजता है।
तेरा साथ मेरा विश्वास है,
तेरे बिना सब कुछ अधूरा एहसास है।
सालगिरह पर ये दुआ है मेरी,
तेरी बाहों में ही मेरी हर सुबह शाम हो पूरी।
हैप्पी सालगिरह मेरे प्यारे पति जी
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Happy Marriage Anniversary !
Simple Anniversary Wishes For Husband
तुम्हारा प्यार कोई छोटी सी लौ नहीं,
बल्कि एक जलता हुआ दीपक है,
जो हर साल और भी रोशन होता जाता है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
प्यार सिर्फ एक दिन का नहीं,
बल्कि हर रोज एक-दूसरे को और
भी ज्यादा चाहने का नाम है।
तुम्हारे साथ मेरा हर लम्हा खूबसूरत है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
तू ही मेरा साया है, तू ही मेरा आसमान,
तेरे बिना अधूरा है मेरा हर अरमान।
सालगिरह पर तुझसे बस इतना कहूं,
तू ही है मेरी दुनिया, तू ही मेरी जान।
Anniversary Shayari for Husband in Hindi
आपने मेरी जिंदगी में रंग भर दिए
और इसे हँसी और खुशी से सजा दिया।
ऐसे ही हमेशा मुस्कुराते रहिए।
शादी की सालगिरह मुबारक हो, जान।
आपके साथ रहना अब तक के सबसे अच्छे पल हैं,
और हमारे आने वाले साल और ज़्यादा खुशियों से भरे होंगे।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
आपको मेरे जीवन मे भेजने के लिए भगवान की आभारी हूँ।
हमेशा के लिए मेरा हाथ थामने के लिए आपकी आभारी हूँ।
मै आपसे बहुत प्यार करती हूँ।
हैप्पी सालगिरह प्रिय पति जी
हर लम्हा तुम्हारा साथ चाहिए,
हर सांस में तुम्हारा एहसास चाहिए।
सालगिरह के इस प्यारे मौके पर,
बस तुम्हारा प्यार बेपनाह चाहिए।
हैप्पी सालगिरह मेरे प्यारे पति जी
Anniversary Status for Husband in Hindi
“तेरे बिना तो मेरी दुनिया अधूरी लगे,
तेरे साथ हर घड़ी पूरी लगे।
सालगिरह पर दिल से ये दुआ करती हूँ,
हर जनम में तू ही मेरा साथी बने।”
तेरे बिना मेरी सुबह नहीं होती,
तेरे साथ हर बात खास होती।
सालगिरह की इस प्यारी घड़ी में,
तेरी बाहों में ही मेरी सारी सांस होती।
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा।
शादी की सालगिरह मुबारक
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!
Happy Wedding Anniversary
हाथ थामे रखना उम्र भर यही साथ चाहिए,
सालगिरह पर तुझसे एक वादा नया चाहिए।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Anniversary Message for Husband in Hindi
तू है तो हर मौसम प्यारा लगता है,
तेरे बिना दिल बहुत हारा लगता है।
सालगिरह पर तुझसे ये कहती हूँ,
तेरे प्यार में हर दिन हमारा लगता है।
तू है तो हर तकलीफ़ भी आसान है,
तेरा प्यार ही मेरा भगवान है।
सालगिरह पर तुझे ये बताना है,
कि तू ही मेरी सबसे बड़ी पहचान है।
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Happy Marriage Anniversary!
पति के लिए सालगिरह की शुभकामनाएं
हर साल तुझसे मोहब्बत और बढ़ती जाती है,
मेरी हर खुशी तुझसे जुड़ी नजर आती है।
सालगिरह की शुभकामनाये मेरे प्यारे पति जी
आप जबसे मेरी जिंदगी में आए इसके मायने बदल गए
प्यार तो सभी करते हैं पर इसे निभाने के दायरे बदल गए,
ये रिश्ता सात जन्मों से भी आगे जाए, बस यही है दुआ
हर साल हमारा प्यार बढ़ता रहे आएं न कभी दूरियां ||
सालगिरह की शुभकामनाये मेरे पति देव
क्या मैं तेरी तारीफ करूं अल्फाज नहीं मिलते
हुजूर आप वो गुलाब हैं
जो हर शाख पे नहीं खिलते!
हैप्पी एनिवर्सरी हमसफ़र!
मेरी हर खुशी हर बात तुमसे है,
सांसों में छुपी ये सांस तुमसे है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तुमसे है।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
