Birthday Wishes For Brother – भाई के लिए जन्मदिन पर शुभकामनाएँ
Bhai Birthday Wishes
Brother Birthday Quotes In Hindi
Birthday Wishes For Brother
Heart Touching Birthday Wishes For Brother
भाई तुम्हारे जन्मदिवस की, बहुत-बहुत बधाई,
हर एक दिन हो ख़ास आपका, और खुशियां हों छाई,
कदम बढ़ें जिस राह तुम्हारे, ना हो वहां अंधेरा,
ईश्वर की हो कृपादृष्टि, और होवे नया सवेरा l
पिताजी का मार्गदर्शन, और मम्मी जी की ममता,
हर मुश्किल आसान कराए, बढ़ाए कार्यक्षमता l
सुंदर भाभी की सुमधुर, वाणी मन को हर्षाए,
बच्चे की प्यारी बोली, जीवन बगिया महकाए l
लक्ष्मण की है उपमा, प्यार सा छोटा भाई,
कर्मक्षेत्र में साथ साथ, जिससे है प्रगति आईl
निर्मल जल सा हृदय आपका, नहीं जहां पर द्वेष,
हर एक की है ख़ास जगह, और हर व्यक्ति है विशेष l
आपा – धापी,भाग -दौड़ में, ना कोई खुद को जाने,
बड़ा सुखद अहसास है वो, जब कोई हमें पहचानें l
बांते प्यारी- प्यारी , शब्द भंडार है आपके पास,
सबके ख़ास दिनों को भैया, आप बनाते ख़ास
भाई जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
Birthday Wishes For Big Brother
मेरे बड़े भाई को उसके जन्मदिन पर समर्पित
जो संसार की धूप में घने पेड़ सा डटा है,
जिसका हृदय मेरे लिए अपार स्नेह से पटा है,
जिसके होने का अहसास एक हौसला देता है,
जो मुझ को मेरा हर सही फैसला देता है,
जो रखता है मुझको सदा खुद से आगे,
उस भाई से भला कौन भागे,
मेरी मुस्कारहत से जो खुश है होता
मेरे दुःख के में जो अपना दामन भिगोता,
जिसे खुद से पहले मेरी फिकर है,
जिसकी बातो में हमेशा मेरा ही जिकर है
मुझ पत्थर को जिसने है तराशा,
जिसने पूरी की है मेरी हरेक आशा,
कहने को सुनने को मुझसे बड़ा है
जो फिर भी हमेशा झुक कर जो खड़ा है,
जिसके लिए मेरा दिल में सबसे ऊँची जगह है
और कोई नहीं वो मेरा सबसे सगा है
उसके बिना मैं हु हरदम अधूरा,
उसके साथ गुजरे ये जीवन पूरा,
जो मुझ से ज्यादा मुझको जानता है,
उसके लिए दिल ये दुआ मांगता है
रहे वो सलामत तो खुश रह सके हम,
उसके साथ मंजूर है अगर मिले गम,
मैं चलता हु लेकिन मेरे पाँव है वो….
मेरे सर में रखी घनी छाँव है वो…
ये छाँव हमेशा बरकरार रहे,
बड़े भाई को जनमदिन की
शुभेच्छाओ सहित चरण स्पर्श
Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर
मिले तुमको यह उपहार
खुशियाँ तुम्हारी दुगनी हो
ऐश्वर्य मिले अपार
आने वाली हर घड़िया
लाये भविष्य सुनहरा
ना आये कोई बाधा
ना मिले दुःख गहरा
उजियारी हो अमावस रात
हर दिन हो वसंत जैसा
मिले सदा अपनों का साथ
जेब में पैसा ही पैसा
दो तुम सबको मुस्कान
सबसे मुस्कान मिले
तुम्हे तुम्हारे सपनों का
हर संभव मुकाम मिले
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
प्यारा भाई यह मेरा है
जन्मदिन की शुभकामनाएं छोटे भाई
Birthday Wishes For Younger Brother In Hindi
मेरे प्यारे भाई
हो तो तुम मुझसे छोटे
पर रिश्ते यूँ निभाते
जैसे हो कितने बड़े|
जीवन पथ पर चलते-चलते
जब भी मैंने ठोकर खाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
जब भी तुमने ये देखा
मुख मलीन है मेरा
तुम भी फिर खुश न रहते
हर कोशिश खुश रखने की
लेकर आगे पग बढ़ाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
आँखों में अश्रु मेरे होते थे
विकल तुम नजर आते थे
सांत्वना की बड़ी टोकरी ले
सदा तुम्हें खड़े ही पाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
कोई समस्या नहीं है ऐसी
जिसका हल न तुमसे पाया
खुद से ज्यादा विश्वास तुमपर
सदा आधार उसे बनाया
जो काम मैं नहीं कर पाता
झट से तुमने कर दिखाया|
एक वरदान दिया हमें प्रभु ने
मुझको तुमसे बड़ा बनाया
प्यारे भाई को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
Best Birthday Wishes For Brother
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।
लड़ना-झगड़ना भी जरूरी है,
मिलना-बिछड़ना भी जरूरी है,
पर हम तो एक ही घर में रहते हैं,
हम में न कोई दूरी है।
चाहे कैसी भी हो हालत,
कोई दे न मेरा साथ,
पर एक है जो रहता है मेरे पास,
इसलिए, मेरा भाई है मेरे लिए खास।
भाई होने का फर्ज तुमने बखूबी निभाया है
जन्मदिन का नया दिन नई सौगात लेकर आया है,
खुशियों की बरात लेकर आया है,
जहां कामयाबी दुल्हन की तरह आएगी ,
और मेरे भाई की माथे पर तिलक लगाएगी।
जन्मदिन बहुत बहुत बधाई हो भाई
Brother Birthday Wishes In Hindi
आज के दिन में कुछ अलग ही चमक है,
लगता है आज कुछ खास है,
सुना है आज मेरे भाई का जन्मदिन है।
भैया, आपका जीवन मधुर पलों,
खुशियों भरी मुस्कान और
आनंदित स्मृतियों से भर जाए।
भाई के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं।
जिंदगी का जो सबक आपने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था ।
माँ और पापा के बाद आप थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा ।
मेरी जिंदगी में आपके जैसा दूसरा कोई नहीं ।
आपके जन्मदिन पर प्रार्थना है मेरी कि खुश रहो आप सारी जिंदगी
जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई साहब
आपके जन्मदिन पर हम कामना ये करते है
की आप रहे सदा दोस्तों की महफ़िल में,
अपनों के दिल में, माता-पिता की दुआओं में
और ईश्वर की छाया में…
Happy Birthday Bhai
सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…
जन्मदिन मुबारक हो भैया…
मेरे भाई आज आपका जन्मदिन है,
मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूँ
और भगवान से आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूँ !
मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊँगा।
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,
जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानो का कर्ज।
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो भैया…
आपके जैसा भाई पाकर मुझे कितनी ख़ुशी होती है
ये बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं,
दुआ करता हूँ कि तुम्हारा ये जन्मदिन
तुम्हारे लिए दुनिया की सारी खुशियाँ लेकर आए
हैप्पी बर्थडे भाई
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भईया,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बतलाऊँ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
जन्मदिन मुबारक सबसे पहले आपको…
हैप्पी बर्थडे भाई
तुम्हारे इस बर्थ डे पर मैं दिल से तुम्हें
ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ,
और मैं ऊपरवाले से प्रार्थना करता हूँ कि इस जन्मदिन
पर तुम्हें तुम्हारी उम्मीदों से बढ़कर सब कुछ मिले !
भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं…
जन्मदिन की शुभकामनाएं बड़े भाई
Short Birthday Wishes For Brother
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा, कभी खट्टा,
कभी रूठना, कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा-सा केक,
साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये प्यारा…
Happy Birthday to you bhai
मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम।
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि,तुम-सा भाई मिला मुझे।
भाई तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये…
Happy Happy Birthday to you.
तेरे जैसे भाई दुनिया में होते है Few,
छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu,
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu,
ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You,
ये Special Message है Just for You…
Happy Birthday Once again to you…
भाई तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरी भी न नज़र लगे तुझे,
कभी उदास न हो तेरा ये चेहरा प्यारा !
भाई को जन्मदिन की बधाई
आज का ये दिन सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन ही नहीं
बल्कि हमारी दोस्ती का जश्न मनाने का भी दिन है
मुझे ख़ुशी है कि तुम्हारे जैसे भाई को
मैं अपना बेस्ट फ्रेंड कह सकता हूँ !
Happy Birthday Bhai
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई…
भगवान से माँगा था एक भाई,
लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा…!
इस जन्मदिन पर मैं बचपन में साथ बिताए तुम्हारे साथ के
हर खूबसूरत लम्हों को याद करता हूँ
तुम मेरे सबसे प्यारे भाई हो,
तुम्हारा आने वाला साल खुशियों और उमंगों भरा हो,
यही मेरी कामना है…
भाई को जन्मदिन की बधाई
Happy Birthday Brother Shayari
ये दिन ये तारीख जब आई,
हमने आपके जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया आपका,
इसकी रौशनी में चाँद सी आपकी सूरत समाई!
भाई जन्मदिन की शुभकामनाएं
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों-सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे…
जन्मदिन मुबारक हो भाई..
कामयाबी के शिखर पे नाम होगा,
हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा !
हैप्पी बर्थडे भाई
मेरे प्यारे भैया –
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…
जन्मदिम मुबारक हो…
आज जो भी चाहो वो सब मिलेगा,
दिल के चमन का हर फूल खिलेगा,
साल का हर दिन खुशियों से मनाये
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
ऐसी दुआ करते है…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
आज के दिन तुम्हें इतनी खुशियाँ मिलें
जितनी आज तक कभी न मिली हों
आने वाले साल में तुम्हें वो तोहफे और खुशियां मिलें
जिसकी तुमने कभी कल्पना भी न की हो !
भाई को जन्मदिन की बधाई
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
