Akshaya Tritiya Wishes – अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Akshaya Tritiya 2025 Wishes In Hindi
Happy Akshaya Tritiya Quotes In Hindi
Akshaya Tritiya Wishes
सभी दिनों में सबसे शुभ
शुभ दिवस है अक्षय तृतीया
आज ही के दिन परशुराम ने,
दसवें अवतार में जन्म लिया।
आज की खरीदारी सबसे शुभ
शुभ मुहूर्त है अक्षय तृतीया
आज ही के दिन श्री गणेश ने,
महाभारत का लेखन आरम्भ किया।।
आज करो नया कार्य आरम्भ
सिद्ध मुहूर्त है अक्षय तृतीया
आज ही के दिन त्रेता युग का,
इस जगत में शुभारम्भ हुआ।।
आज करों भगवान का पूजन
सभी मनोकामना सिद्ध होगी
आज ही के दिन पाप को हरने
गंगा मइया यहाँ अवतरित हुई।।
आज ही के दिन, भक्त सुदामा ने
भगवान कृष्ण को चावल खिलाया।
और बदले में जीवन भर का,
धन-दौलत और ऐश्वर्या था पाया।।
आपको अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
Wishes For Akshaya Tritiya In Hindi
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई आखा तीज के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
अक्षय तृतीया की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर
जलाओं दिए हजार
ताकि आप का घर हो जाये रोशनी से गुलजार
बस यही है शुभकामना हमारी
आप सभी को अक्षय तृतीया की बधाई
धन की देवी लक्ष्मी तथा भगवान विष्णु की
आप और आप के परिवार पर कृपा बनी रहें
आप और आप के पूरे परिवार को
अक्षय तृतीया की बहुत बहुत बधाई
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
हर काम पूरा हो
कोई सपना न अधूरा हो
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन
घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन
अक्षय तृतीया की बहुत बहुत शुभकामनायें
Happy Akshaya Tritiya 2025
इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर वो खुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
सोने का रथ चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं
देने आपको अक्षय तृतीया की बधाई
आपको और आपके पूरे परिवार को
अक्षय तृतीया की बधाई हो बधाई
मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे
कदमों से आपके घर आए
आपको एवं आपके परिवार को
अक्षया तृतीया की शुभकामनाएं
घनर-घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आएं उपहार ही उपहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
सदा स्वस्थ रहें आप और आपका परिवार
ऐसा मंगलमय हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Akshaya Tritiya In Hindi
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
Happy Akshay Tritiya
कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस-पास घूमती रहें
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
इस अक्षय तृतीया पर, आपको हर वो खुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया का महत्व
- विष्णुजी ने श्री परशुराम के रूप में धरती पर अवतार लिया था। उनका जन्म अक्षय तृतीया को हुआ था।
- सतयुग, त्रेता और कलयुग का आरंभ अक्षय तृतीया तिथि को हुआ और द्वापर युग की समाप्ति भी इसी तिथि को हुई थी।
- अक्षय तृतीया तिथि पर चार धाम में से एक भगवान श्री बद्रीनारायण के पट खुलते हैं, साथ ही मथुरा में में श्रीबिहारीजी के चरणों के दर्शन कराए जाते हैं
- महर्षि वेदव्यास ने अक्षय तृतीया के दिन से ही महाभारत लिखना शुरू किया था।
- माता अन्नपूर्णा का जन्म भी अक्षय तृतीया के दिन हुआ था. अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर ही युधिष्ठिर को अक्षय पात्र की प्राप्ति हुई थी।
- त्रेता युग के शुरू होने पर धरती की सबसे पावन माने जानी वाली गंगा नदी इसी दिन स्वर्ग से धरती पर आई।
- जब श्री कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया, तब अक्षय तृतीया के दिन उनके निर्धन मित्र सुदामा, कृष्ण से मिलने पहुंचे. सुदामा के पास कृष्ण को देने के लिए सिर्फ चार चावल के दाने थे, वही सुदामा ने कृष्ण के चरणों में अर्पित कर दिये। परंतु अपने मित्र एवं सबके हृदय की जानने वाले अंतर्यामी भगवान सब कुछ समझ गए और उन्होने सुदामा की निर्धनता को दूर करते हुए उसकी झोपड़ी को महल में परिवर्तित कर दिया और उसे सब सुविधाओं से सम्पन्न बना दिया। तब से अक्षय तृतीया पर किए गए दान का महत्व बढ़ गया।
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
