Good Morning Messages for Boyfriend – रात गुजरी फिर महकती सुबह आई

 

 Boyfriend Good Morning Message in Hindi

Good Morning Messages For BF in Hindi

 

Good Morning Messages for Boyfriend – दिन की शुरुआत में एक रोमान्टिक “गुड मॉर्निंग” मैसेज भेजने से बहुत फ़र्क पड़ सकता है। आपके प्यार दर्शाने वाले शब्द न सिर्फ़ आपके बॉयफ्रेंड को खुश करेंगे, बल्कि यह उन्हें यह बताने का भी एक अच्छा तरीका है कि आप उनके बारे में सोच रही हैं। इन बॉयफ्रेंड गुड मॉर्निंग मैसेज की सबसे अच्छी बात यह है कि यह क्यूट और फ़्लर्टी से लेकर स्वीट और रोमांटिक तक हो सकते है। तो पेश है आपके BF को भेजने के लिए कुछ बेहतरीन Good Morning Messages.

 

BF Good Morning Messages in Hindi

फूलों की कलियां बरसात में भीग रही है
मौसम सुहाना है ताज़गी जगा रही है
सोने का समय अब खतम हुआ
एक नई सुबह आपको पुकार रही है

 

सूरज तू उनको मेरा एक पैगाम भेजना
ताज़गी भरा दिन और खुशी का सुबह कहना
जब वह नींद से जागे और देखे तुझे
तो उनको सबसे पहले मेरा गुड मॉर्निंग कहना

 

आप नही होंते तो हम खो गए होते
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते
ये तो आपको Good Morning कहने के लिए उठें हैं
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते
Good Morning and I love you

 

सुबह जब भी मेरी निगाहें खुलती है
मेरी धड़कन तुमसे बोलती है
I love you and good morning

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
तारों ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है
गुड मॉर्निंग

 

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा

 

Romantic Good Morning Messages for Boyfriend in Hindi

सुबह की किरण आपके जीवन को रंगीन कर दे
और आपके जीवन को खुशियों से भर दे
यही हम चाहते हैं और आपको हर बार
इसी तरह प्यार भरा मैसेज करना चाहते हैं
गुड मॉर्निंग माय स्वीटहार्ट

 

आप मेरी जिंदगी में नहीं होते तो जिंदगी
बड़ी बेरंग होती रोज़ सुबह होते के साथ
ही आपकी याद आती हैं और चेहरे पर
हसी के साथ आपको प्यार भरा मैसेज कर लेती हूँ

 

ऐ सुबह जब भी आप आना मेरे बॉयफ्रेंड के
लिए प्यार और खुशिया लाना उनके चेहरे
पर ख़ुशी को सजाना और उनके घर को फूलो से महकाना
गुड मॉर्निंग बेबी

 

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर आपकी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आपको छूकर हमारे पास आई

 

खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है
Good Morning Baby

 

बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती
Good Morning baby

 

Good Morning Quotes for Boyfriend in Hindi

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Good Morning Babu

 

आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये
Good Morning My Love

 

हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है
सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है
दुर ना जाना मुझसे आपसे बस यही गुजारिश होती है
good morning babu

 

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
I Love You

 

सुबह की शुरुवात अच्छे लोगो को याद करने से होता हैं
इसलिए हम आपको याद कर लेते हैं
क्यूंकि हमारी जिंदगी में आपसे अच्छा और कोई नहीं हैं
गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट

 

Heart Touching Good Morning Messages for Boyfriend in Hindi

आपकी नयी सुबह इतनी प्यारी हो जाए
आपको कोई गम ना सताए और दुःख तो
आपके आजु बाजू भी ना घूमे दे जाए
ये सुबह आपको हमारा धेर सारा प्यार
गुड मॉर्निंग बेबी

 

सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
ख़ुशी का दिन और हँसी की सुबह कहना
जब वो देखे तुजे बाहर आकर
तो उनको मेरा गुड मॉर्निंग कहना

 

उजालों में रह कर अंधेरा माँगता हूँ
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ
दौलत शोहरत की नहीं जरूरत
मैं तो हर सांस में तेरा बसेरा माँगता हूँ

 

हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
I love you Good Morning

 

Good Morning Shayari for Boyfriend in Hindi

चांदनी रात  से मांगता हूँ सवेरा
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा

 

ख्वाहिश है हर सुबह उठाए आपको
अपने सीने से प्यार से लगाए आपको
कोई कसर बाकी न रहे सुबह की
अपनी मोहब्बत में इतना डुबाए आपको

 

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर
कभी हमें अपने से जुदा ना समझना
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर
Good Morning babu

 

किसी को भी ख़ुश करने का मौक़ा मिले, तो छोड़ना मत
वो फ़रिश्ते ही होते हैं, जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है
ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी
तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं

 

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ

 

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
Good Morning My Love

 

Good Morning Quotes for BF in Hindi

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर
कभी हमें अपने से जुदा न समझना
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर
Good morning baby

 

रोज़ आपकी सुबह प्यार भरी हो
दुःखो का कोई भी तिनका आपके आसपास न हो
यही दुआ हम रब से मांगते हैं, हम तो आपको
हर बार इसी तरह प्यार भरा मैसेज करना चाहते हैं
गुड मॉर्निंग डार्लिंग

 

तेरे गमो को ख़ुशी मिल जाए
हर सुबह तेरे चहरे पर हसी खिल जाए
हर सुबह कर दे तेरे जीवन में खुशिया ही खुशिया
जब भी तू मेरे मैसेज को देख खुश हो
जाये गुड मॉर्निंग माय लव

 

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Have a beautiful day

 

नयी सुबह खुशीयों का घेरा
सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा

 

Good Morning Quotes for BF in Hindi

रात के बाद एक नई सुबह को आना था
हर गम के बाद खुशियों को आना था
क्या हो गया अगर हम देर तक सोते रह गए
पर हर सुबह मेरा good morning मैसेज आप तक आना था
Good Morning jaan

 

हाथ जोड़कर आपको नमस्कार करते हैं
प्यार की खातिर दिल आपके नाम करते हैं
अपना लिया तो मुस्कुरा देना
रब से आपको ही मांगने की दुआ करते हैैं
गुड मॉर्निंग माय लव

 

सुबह-सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो
हाथ में चाय का कप और यादों में कोई खास हो
दुआ है ये हमारी कि उस खूबसूरत सुबह की पहली
याद आप हों
Good Morning babu

 

मेरी लिए अपने हाथों से
तुम चाय कॉफी बनाना
कुछ इस अंदाज़ से तुम
मुझे सुबह सुबह जगाना

 

Sweet Good Morning Messages for Boyfriend in Hindi

रात की चांदनी गुजर गई
एक नई भोर फिर हो गई
अभी तेरे सपनों से जगी थी
अब तेरी यादों में खो गई

 

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
गुड मॉर्निंग

 

आसमान में सूरज निकल आया है
फिजाओं में एक रंग छाया है
जरा मुस्कुरा दो न यूँ खामोश रहो
आपकी मुस्कान को देखने ही तो
ये हसीन सवेरा आया है
गुड मॉर्निंग माय लव

 

जब दूसरे लोग सुबह होते ही चाय मांगते हैं
हम आपको और आपका प्यार मांगते हैं
और आपको प्यार भरा गुड मॉर्निंग विश करते हैं
Good Morning My Babu

 

सुबह हुई चिडियो ने चेह्चाना शुरू कर दिया है
मैं और सुबह कर रही हैं तुम्हारा इंतजार अब
तो उठ जाओ मेरे जान क्यूंकि हमारा
मैसेज ले कर आया हैं बहुत सारा प्यार
गुड मॉर्निंग माय लव

 

सूरज के बिना सुबह नही होती
चाँद के बिना रात नही होती
बादल के बिना बरसात नही होती
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती
गुड मॉर्निंग माय लव

 

Good Morning Shayari for BF in Hindi

बनके तुम सुबह हर दिन आते हो
बनके के तुम सूरज की रोशनी हर दिन लाते हो
छू लो दिल को मेरे बनकर एहसास
तुम खुशी बनकर मेरी  हर दिन आते हो
गुड मॉर्निंग जान

 

ताज़ी हवाओं में फूलों की सुगंध हो
सूरज की किरणों में पंछियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी आंखों की पलकें
उन पलकों में गुड मॉर्निंग कहने वाली सुबह हो

 

शबनम की बूंदे फूलों को भीगा रही है
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है
हो जाएं आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है
Good Morning My Love

 

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Good Morning jaan

 

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
Good Morning jaan

 

Flirty Good Morning Messages for Boyfriend in Hindi

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो
निगाहों पर सुबह-सुबह
अपनों की याद आ ही जाती है
Good Morning My Love

 

हर रात को ख्वाब आपका आता हैं
सुबह उठते ही पहले याद आप आते हो
इसलिए करना पढता हैं प्यार भरा मैसेज
Good Morning My Janu

 

चाहते हैं जल्द से जल्द सुबह उठते ही
गले से लगाए आपको पर आप इतने दूर हैं
की आपको प्यार भरा मैसेज कर देते हैं
Good Morning Sweetheart

 

जितनी प्यारी यह सुबह है उतने ही
प्यारे आप हो आपके साथ बिताये
हर पल याद हैं हमे जितनी भी खुशिया
भगवान दे आपको उससे भी ज्यादा
प्यार मिले हमारा आपको
Good Morning Darling

 

रात को आपकी याद बड़ी आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है आंखें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
Good Morning babu

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *