Mam Birthday Wishes – चाहे कितनी भी कर लूँ कोशिश फिर भी नहीं उतार पाउँगा आपका उपकार…..

 

Birthday Wishes For Mam In Hindi

Happy Birthday Mam In Hindi

 

Mam Birthday Wishes – हमने मैम (शिक्षिका) को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आदर, प्रेरणा और कृतज्ञता पर केंद्रित वाक्यों का संग्रह तैयार किया है जिसमे संक्षिप्त और मधुर दिल को छू लेने वाली मैम बर्थडे विशेस मौजूद हैं। ताकि आपको उनके लिए सही शब्द मिल सकें।

 

हम सब को सिखाया कि
सारा देश है बहन भाई
हमारे प्रिय टीचर को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे
अहसास हो रहा है  कि मेरी बुरी आदतों
को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे
मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा
इंसान बनाने के लिए शुक्रिया
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत
शुभकामनाये मैडम जी

 

हम मिट्टी थे लेकिन
आपने संवार कर घड़ा बना दिया
हम मुलायम थे लेकिन
आपने पढ़ा कर कड़ा बना दिया
Happy Bday Mam

 

साल में आता है एक बार लेकिन खुशियां लाता है हजार
कामना है मेरी कि आप जन्मदिन मनाओ अनेक बार
मैम को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

चाहे कितनी भी कर लूँ कोशिश
फिर भी नहीं उतार पाउँगा आपका उपकार
आप महान हैं आपने हमें सिखाया
जीवन में कैसे करना चाहिए हर किसी से प्यार
हैप्पी बर्थडे मैडम

 

पहले में स्कूल में ज़ीरो था
आपने मुझे हीरो बना दिया
शुक्र हो भगवान का जो उन्होंने
आपको मेरा शिक्षक बना दिया
हैप्पी बर्थ डे टीचर

 

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है
आपका बड़ा योगदान जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान
हैप्पी बर्थ डे टीचर

 

Birthday Quotes For Mam In Hindi

आप हमारे पसंदीदा शिक्षकों में से एक हैं
आपने हमें सिखाया है कि क्या सही है
और क्या गलत है आपको जन्मदिन की
बहुत बहुत बधाई प्रिय शिक्षक

 

जैसे ही आप हमारी कक्षा में प्रवेश करते हैं
हम सभी जानते हैं कि एक मजेदार सिखने को मिलेगा
और आप हमें ज्ञान की अद्भुत दुनिया में ले जाते हैं
जन्मदिन मुबारक

 

दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो
एक अच्छे शिक्षक की हर खूबी आप  में है
मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया
मगर सर मैं भी आपके जैसा बनने
का ख्वाब देखता हूं
Happy Birthday my dear mam

 

आपने हमें पढ़ाया है
आप है महान इंसान इंसान
कुछ सिखाया हम बच्चों को
हम हो गए बच्चों से जवान
Happy Bday Mam

 

आप हमारी सबसे अच्छी टीचर हो
जो हम पढाई के ज्ञान के साथ साथ
जीवन के लिए भी बहुत कुछ सीखते हो
हैप्पी बर्थडे मैडम जी

 

आप हमें जितना डाँटते हो
उससे अधिक आप हमे प्यार भी करते हो
हम आप जैसे टीचर को पाकर बहुत खुश है
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मैडम

 

मुझे जिंदगी में इंसान बनाने के लिए शुक्रिया
मैं उम्रभर आपका कर्जदार रहूंगा
अपने शिष्य की wishes कबूल करें
Happy Birthday mam

 

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाईशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे]
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
Happy Birthday mam

 

दिन बड़े सुहाने थे
जब आप हमें पढ़ाते थे
खूब बदमाशियां करते थे हम
लेकिन आप बड़े लाड़ प्यार से समझाते थे
जन्मदिन की शुभकामनाएं हो

 

Mam Ko Birthday Wishes In Hindi

आपसे अच्छा कोई शिक्षक
नहीं हो सकता इस संसार में
आप हर चीज सिखाते हैं
थोड़े जोर थोड़े प्यार में
“Happy Birthday Dear mam

 

आप जैसा शिक्षक
जीवन के लिए प्रेरणा है
मुझे सिखाने के लिए धन्यवाद
Happy Birthday mam

 

आपके पाठों ने मुझे आगे की कई
चुनौतियों के लिए तैयार किया है
एक प्रतिभाशाली ट्यूटर को
जन्मदिन मुबारक हो

 

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने इतना सहारा
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा
आपको जन्मदिन की बधाईया

 

आपका है कंधे पर सहारा
तभी मैं जीवन में कभी ना हारा
बधाई हो जन्मदिन की
गुरु-शिष्य का बंधन है बहुत प्यारा

 

शिक्षक भगवान के भांति होता है
जो विद्यार्थी को बेहतर बनाने के लिए अपना आशीर्वाद
और अपना हाथ सदैव उन पर बनाये रखते है
आप भी मेरे लिए उस भगवान की तरह हो
मैडम जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

 

मम्मी ने प्यार करना जताया
पापा ने अनुशासन सिखाया
लेकिन आप हैं वो
जिन्होंने जीवन जीना बताया
Happy Birthday to My Best mam

 

सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस-हंसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
Happy Birthday to My Best mam

 

फूलो ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
Happy Birthday to My Best mam

 

Birthday Wishes For Mam From Student

मैंने कभी किसी शिक्षक को इतना खुश नहीं देखा
आपका सिखाना मेरे ज्ञान में इजाफा करता है
और सीखने में मदद करता है हमारे लिए ऐसा करते रहो
Happy Birthday To You Mam

 

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरू का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
Happy birthday mam

 

एक बेहतरीन शिक्षक के साथ
गुजरा हुआ एक दिन दिल लगा
कर पढ़े हुए 1000 दिनों से
बेहतर है जन्मदिन की बधाई

 

साल में आता है एक बार
लेकिन खुशियां लाता है हजार
दुआ है मेरी कि आप
जन्मदिन मनाओ अनंत बार
Happy Birthday to You Madam

 

जो लक्ष्य है जीवन के
सिखाया आपने कि उन्हें कैसे पाएं
मेरी तरफ से आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मैं बच्चा था आपने पढ़ाकर बड़ा बना दिया
मैं मूर्ख था लेकिन आपने समझा कर समझदार बना दिया
और मैं नादान था लेकिन आपने ज्ञानी बना दिया
मैडम जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

ज्ञान भी मिला स्वाभिमान भी मिला
गुरु जी का आशीर्वाद से ही
जीवन का सही मुकाम मिला
जन्मदिन के अवसर पर आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy Birthday mam

 

आज का खास दिन मुबारक हो आपको
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको
जिंदगी के_साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी
वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको
Happy Birthday mam

 

मेरे होठों की हँसी मेरे आपके बदोलत है
मेरी आँखों में खुशी मेरे आपके बदोलत है
गुरुजी आप भगवान से कम नहीं
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी आपके बदोलत है
Happiest Birthday mam

 

————————

 

सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश

 

————————

 

सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश

 

————————

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *