Miss You Messages For Boyfriend – तेरी तन्हाई की बेचैनी से मेरी अखियाँ तरसी जाएं
Miss You Quotes For Boyfriend In Hindi
Miss You Shayari For Boyfriend In Hindi
Miss You Messages For Boyfriend – बॉयफ्रेंड के लिए दिल को छू लेने वाला ‘आई मिस यू’ मेसेज भेजना, अपनी गहरी भावनाओं और तड़प को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों का चुनाव करने जैसा है। यह आपके प्यार की गहराइ को बताने, आपके और उसके साथ बिताये विशेष पलों को याद करने के बारे में है। उसके न होने से आपके दिल में पैदा हुए खालीपन को व्यक्त करने का एक अवसर है। ऐसा मैसेज जो संवेदनशीलता, प्रेम और आपके अटूट बंधन की याद दिलाता है और आपकी भावनाओं को गहरी अभिव्यक्ति में बदल सकता है।
Heart Touching Miss You Messages For Boyfriend
आँख में कजरा
बाल में गजरा
और मेरी सांसो में तू है बसा
आजा ना अब तरसा
चले जब ये पुरवाई
दिल में बजे शेहनाई
देख के मेरी मस्त जवानी
क्या तुझे मेरी याद नहीं आई
Miss You Janu
हर पल तेरी याद सताये मेरे पिया
तेरे बिना जीने की सोचू तो
घबरा जाये मेरा जिया
Miss You Sweetheart
सामने तू जो आए तो
मैं बोल ना पाउ कुछ भी
जैसी मेरी हालत है
क्या तेरी है बोल भी
नाम किसी का भी लू
होठो पर नाम तेरा ही आए
जीना मुश्किल हो गया
मेरा जबसे दिल है तुझे दिया
I Miss U Love U Baby
Miss You Messages For Boyfriend Long Distance
तेरे तरस को हरपल मेरी
अखियाँ तरसी जाएं
तेरी तन्हाई की बेचैनी मुझको
पता नहीं क्यूं इतना तड़पाए
Miss You Sweetheart
प्यार का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे।
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी
वरना याद बनके आपको सताते रहेंगे
न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोये हुए
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके
ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं
लेकिन तुम जिसको चाहो वो खुश नसीब होगा
तुम Massage करो या ना करो
ये तो Kismat की बात है
लेकिन दिल को सुकून जरूर मिलता है
तुमको Online देखकर
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए
Romantic Miss You Messages For Boyfriend In Hindi
ठंडी ठंडी पवन चली,
तन मन में मेरे आग लगी
तेरे प्यार के चिंगारी,
अंग अंग में मेरे जले
लव यू मिस यू बाबू
उनकी याद आंखों से गिरे आंसू में ढल कर
दम अरमानों ने तोड़ा मचल-मचल कर
मेरी किस्मत में लिखी थी जुदाई तेरी वरना रखा
तो हमने भी था हर कदम संभल-संभल कर
कभी बदली सा बरसना
कभी चांद सा छुप जाना
कभी धूप सा खिलना और कभी अंधेरों में खो जाना
उफ्फ बड़ा खलता है तेरा यूं चुपके से चले जाना
अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
जब नींद में तेरा नाम लिया करते हैं
पलक झपके तुम्हारी तो समझ लेना
हम तुझे याद किया करते हैं
Miss You Messages For Partner in Hindi
फूल खिलते है बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते
यह फसाना तो निगाहों से बयां होता हहर धड़कन से फरियाद आएगी
भर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना कि
सांस भी लोगे तो आपको
सिर्फ मेरी याद आएगी
अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो
प्यार से कीमती कोई जागीर नहीं होती
प्यार से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती
बेशक प्यार एक कच्चा धगा है
मगर इस धागे से मजबूत कोई चीज नहीं होती
डरते हैं हम इस ख्वाब से कि ये टूट न जाएं
डरते हैं आग से कि कहीं जल न जाएं
पर सबसे ज्यादा डरते हैं इस बात से
कहीं आप हमें भूल न जाएं
मिस यू
ज़िंदगी कुछ अधूरी सी लगे तेरे प्यार के बिना
मुनासिब नहीं है जीना अब तेरे साथ के बिना
छोड़कर तेरी चाहत पराई लगे ये दुनिया सारी
दिल ने सीखा नहीं धड़कना तेरी याद के बिना
Miss You Messages For BF In Hindi
अजीब लगती है ये शाम कभी-कभी
जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी
समझ में आए तो हमें भी बताना
क्योंकि करती हैं परेशान यादें तेरी कभी कभी
Miss you babu
मुझे उसके वादों का एतबार था
दिल में तो उसके भी मेरे लिए प्यार बहुत था
दूर चले गए बीच सफर में छोड़ मेरा हाथ
शायद किनारे पर उसे किसी और का इंतजार था
Miss you babu
काश उस पल को रोक पाते
उनके साथ गुजरा हुआ हर पल जोड़ पाते
कितने हसीन पल हुआ करते थे वो
काश जिंदगी को पीछे मोड़ पाते
मिस यू
खामोशी और तन्हाई हमें प्यारी हो गई है
आजकल रातों से यारी हो गई है
सारी सारी रात तुम्हें याद करते हैं
शायद तुम्हें याद करने की बीमारी हो गई है
Miss you babu
Miss You Quotes For Partner In Hindi
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम
Miss you babu
उनके होंठो में जैसे कोई मधुशाला है
भारी जैसे कोई बेनाम-सी एक हाला है
आज जी भर के तू पी ले इसे
मुझ यकी है न कल कोई होने वाला है
Miss you babu
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास
इन होंठों पे सदा यूही मुस्कान रखना
माना कि तुझसे दूरियां
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हा गुजरता है
Miss you babu
आंशु छूपाके मुसकुराना
आसान हे क्या
जब चांद नहीं हो आसमान में
तो तेरा दीदार कर लेता हू
जब भी तलब पड़ती है तेरी
मैं मैखाने की तरफ चल देता हूं
Miss you babu
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा
Miss you babu
Miss You Quotes For Him In Hindi
हर सागर के दो किनारे होते हैं
कुछ लोग जान से प्यारे होते हैं
ये जरूरी नहीं कि हर कोई पास हो
क्योंकि कुछ सुबह की शुरुआत
उनकी यादों के सहारे भी होती हैं
रातें कटती हैं लेकर नाम तेरा
इंतजार तो रहता है हर शाम तेरा
बैठी हूं पलकें बिठाए रास्ते पर
कभी तो आए वो पैगाम तेरा
याद आती है तो याद में खो लेते हैं
आँसू आँखों में उतर आयें तो रो लेते हैं
नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन
आप सपनों में आयेंगे इस लिए सो लेते हैं
मजबूरियाँ सारी हम दिल में छिपा लेते हैं
हम कहाँ रोते हैं हमारे हालात रुला देते हैं
हम तो हर पल याद करते हैं सिर्फ आपको
और आप भुला देने का इल्जाम लगा देते हैं
चेहरे की हँसी से तुम हर गम छुपाओ
बहुत कुछ बोलो पर कुछ भी ना बताओ
खुद ना रूठो कभी भी पर सबको मनाओ
यही राज़ है ज़िंदगी का खुशी से जीते चले जाओ
तेरे होंठो की लाली चुरा ले जाऊँगा
तेरे दिल की हर आरज़ू चुरा ले जाऊँगा
तुम मुझे इतना मासूम न समझना
एक दिन में तेरी साँसे चुरा ले जाऊँगा
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममें
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने की चाहत पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है
में तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है
हर दिल का एक राज़ होता है
हर बात का एक अंदाज़ होता है
जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता
Miss You Shayari For BF In Hindi
रोज आते हैं ये चांद सितारे
मगर कोई खुशी का पैगाम नहीं आता
इंतजार रहता है जिनके आने का हमेशा
उन्हें तो हमारा ख्याल भी नहीं आता
टिमटिमाता ही सही इक तारा तो है
दूर ही सही कोई किनारा तो है
हो जाती है अब तो याद से ही तसल्ली
तिनका ही सही सहारा तो है
भूल न जाना अपनी वफ़ा की उन कसमों को
तोड़ न देना हमारे प्यार की उन रस्मों को
आप हमें याद करो या न करो कोई बात नहीं
बस याद रखना साथ बिताये उन लम्हों को
जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे
पर वादा है आपकी यादो में ज़रूर आएंगे
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा
और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता
दिल की बातें कहने को अब दिल करता है
दर्द-ए-जुदाई सहने से अब दिल डरता है
क्या करे क़िस्मत में है इतनी दूरियाँ
वरना आपके दिल में रहने को दिल करता है
कैसा हाल है हमारा अब ना पूछो हमसे
फिर से वो कहानी अब ना सुना पाएंगे
किसने किया हैं यूँ बेदर्दी से क़त्ल हमारा
उस कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे
मुझे किसी के बदल जाने का
कोई गम नही
बस कोई था जिससे
ये उम्मीद नही थी
नहीं रहा जाता तेरे बिना इसीलिए
बार-बार कॉल या मैसेज करते हैं
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ
तो माफ़ करना मुझे
क्योंकि इस दिल को आदत है
तुम्हे याद करने की
————————
सभी के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
विशेष के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
————————
सभी के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
विशेष के लिए – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये संदेश
————————
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
